ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में दीपावली मेला : राम नगरी अयोध्या के रंग में सराबोर हुई चूड़ी नगरी, भजन गायिका तृप्ति ने बांधा समां - DIWALI MELA IN FIROZABAD

Diwali Mela in Firozabad : तिलक इंटर काॅलेज में दीपावली मेले का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने किया.

फिरोजाबाद में दीपावली मेला.
फिरोजाबाद में दीपावली मेला. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 2:30 PM IST

फिरोजाबाद : संस्कार भारती संस्था की ओर से रविवार को आयोजित हुए दीपावली मेले में भारतीय संस्कृति और सामाजित समरसता की झलक देखने को मिली. मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मशहूर भजन गायिका तृप्ति शाक्या ने भजनों से समां बांध दिया. मेले में भगवान राम दरबार, भगवान श्री राम का सूर्य तिलक और श्रवण कुमार की कहानी की झांकिया देख कर दर्शक भाव विभोर हुए. कुल मिलाकर चूड़ी नगरी अयोध्या के रंग में सराबोर नजर आई.

फिरोजाबाद में दीपावली मेला. (Video Credit : ETV Bharat)

बता दें, चूड़ियों की नगरी और बृज के शहर फिरोजाबाद में सामाजिक और धार्मिक संस्था संस्कार भारती की ओर से हर साल दीपावली मेला आयोजित किया जाता है. इसी क्रम में रविवार रात को तिलक इंटर काॅलेज में दीवावली मेले का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने किया. इस दौरान लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ धार्मिक संस्कृति से रूबरू होने के मौका मिला.

मेले में मुरादाबाद से आए कलाकारों ने भगवान श्री राम भक्ति के ओतप्रोत कार्यक्रम पेश किए. इनमें भगवान श्री राम की झांकी, प्रभू का सूर्य तिलक और श्रवण कुमार का अपने माता पिता को कांवड़ पर बैठाकर ले जाना आकर्षक का केंद्र रहे. दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों की प्रस्तुतियों की खूब सराहना की. इसके अलावा मशहूर भजन गायिका तृप्ति शाक्या ने 'कभी राम बनकर, कभी श्याम बनकर चले आना प्रभू जी चले आना' गीत सुनाकर भजन सुनाकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया.

यह भी पढ़ें : चित्रकूट दीपावली मेला : प्रभु श्रीराम ने लंका विजय के बाद यहां किया था दीपदान

यह भी पढ़ें : भजन संध्या के नाम रही रात, पियूषा कैलाश की जोड़ी ने बांधा समां

फिरोजाबाद : संस्कार भारती संस्था की ओर से रविवार को आयोजित हुए दीपावली मेले में भारतीय संस्कृति और सामाजित समरसता की झलक देखने को मिली. मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मशहूर भजन गायिका तृप्ति शाक्या ने भजनों से समां बांध दिया. मेले में भगवान राम दरबार, भगवान श्री राम का सूर्य तिलक और श्रवण कुमार की कहानी की झांकिया देख कर दर्शक भाव विभोर हुए. कुल मिलाकर चूड़ी नगरी अयोध्या के रंग में सराबोर नजर आई.

फिरोजाबाद में दीपावली मेला. (Video Credit : ETV Bharat)

बता दें, चूड़ियों की नगरी और बृज के शहर फिरोजाबाद में सामाजिक और धार्मिक संस्था संस्कार भारती की ओर से हर साल दीपावली मेला आयोजित किया जाता है. इसी क्रम में रविवार रात को तिलक इंटर काॅलेज में दीवावली मेले का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने किया. इस दौरान लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ धार्मिक संस्कृति से रूबरू होने के मौका मिला.

मेले में मुरादाबाद से आए कलाकारों ने भगवान श्री राम भक्ति के ओतप्रोत कार्यक्रम पेश किए. इनमें भगवान श्री राम की झांकी, प्रभू का सूर्य तिलक और श्रवण कुमार का अपने माता पिता को कांवड़ पर बैठाकर ले जाना आकर्षक का केंद्र रहे. दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों की प्रस्तुतियों की खूब सराहना की. इसके अलावा मशहूर भजन गायिका तृप्ति शाक्या ने 'कभी राम बनकर, कभी श्याम बनकर चले आना प्रभू जी चले आना' गीत सुनाकर भजन सुनाकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया.

यह भी पढ़ें : चित्रकूट दीपावली मेला : प्रभु श्रीराम ने लंका विजय के बाद यहां किया था दीपदान

यह भी पढ़ें : भजन संध्या के नाम रही रात, पियूषा कैलाश की जोड़ी ने बांधा समां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.