हरदोई: थाना पाली क्षेत्र में चलती कार में अचानक आग लग गई. अचानक आग लगने से ड्राइवर और सवारियों को कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी. वहीं आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और कार को जलाकर राख कर दिया. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
जानें पूरा मामला
- घटना थाना पाली इलाके के दरियापुर गांव की है.
- पाली थाना क्षेत्र के कछेलिया गांव के रहने वाले सुरेश चंद्र मिश्रा की कार से कुछ लोग लखमापुर गांव गए थे.
- लौटते समय कार में अचानक आग लग गई और कार धूं-धूं कर जलने लगी.
- सूचना मिलने के बाद जब तक पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक आग ने कार को जलाकर राख कर दिया था.
- बताया जा रहा है कि कार में ड्राइवर समेत 5 लोग सवार थे.