कासगंज: जनपद में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां किसान माता-पिता के साथ खेत पर गए दो मासूम बच्चे मचान में आग लगने से जल गए. इसमें से एक बच्चे की जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची 80 फीसदी जल चुकी है. बच्ची को उपचार के लिए उच्च स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है.
घटना सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव अलोखर की है. यहां किसान के दो बच्चे आग की चपेट में आ गए. किसान अतरपाल का 7 वर्षीय बेटा कन्हैया और डेढ़ वर्षीय बेटी नंदिनी अपने मां-पिता के साथ खेत पर गए हुए थे. मां-पिता ने दोनों को खेत में बने मचान पर बैठा दिया था. तभी मचान में अचानक आग लग गई. इससे कन्हैया की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि नंदिनी की हालत नाजुक बनी हुई है.
नंदिनी को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है. वहीं नंदनी को प्राथमिक उपचार देने वाले चिकित्सक कुलदीप ने बताया कि उसकी हालत नाजुक है. नंदिनी 80 फीसद तक जल चुकी है. घटना को लेकर किसान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.