ETV Bharat / briefs

कन्नौज: लाॅकडाउन के दौरान 639 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, 101 गिरफ्तार - कन्नौज कोरोना न्यूज

यूपी के कन्नौज जिले में लाॅकडाउन एवं धारा-144 का उल्लंघन करने वाले 639 लोगों के खिलाफ अभी तक कुल 112 FIR दर्ज करायी जा चुकी है. वहीं 101 लोगों को गिफ्तार भी किया गया है.

डीएम कन्नौज
डीएम कन्नौज
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 7:32 PM IST

कन्नौजः जिले में लाॅकडाउन एवं धारा-144 का उल्लंघन करने पर अभी तक कुल 639 लोगों के खिलाफ कुल 112 एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है. इस दौरान 124 वाहन भी सीज किये गये और 101 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. मंगलवार को डीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आवश्यक कार्य से ही बाहर निकलें. कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क व सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दें.

मंगलवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन तक क्वारंटाइन के अवधि में रहना होगा. ऐसे व्यक्ति को बाहर घूमने की अनुमति किसी भी दशा में नहीं दी जायेगी. उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच मेडिकल कॉलेज, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल, में कराये जाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाये.

कंट्रोल रूम में कुल 15,799 प्राप्त हुई शिकायतें
डीएम ने बताया कि कोविड -19 के अन्तर्गत जनपद स्तर पर 8299, तहसील कन्नौज में 1590, तहसील तिर्वा में 214, तहसील छिबरामऊ में 5696 शिकायतें प्राप्त हुईं. इस प्रकार जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक लगभग कुल 15799 शिकायतें प्राप्त हुयी हैं, जिनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गयी.

शिकायत दर्ज करने के लिए डायल करें यह नंबर
डीएम ने यह कहा कि यदि किसी व्यक्ति को शिकायत हो तो वह जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम नं. 05694 235898, 236836, 9569514814, तहसील सदर नं. 9454416476, 8587936233, तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम नं. 9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784, तहसील छिबरामऊ नं. - 8858012492, 8853169146, 8318803423, 9807107866 पर कॉल कर सकता है.

कन्नौजः जिले में लाॅकडाउन एवं धारा-144 का उल्लंघन करने पर अभी तक कुल 639 लोगों के खिलाफ कुल 112 एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है. इस दौरान 124 वाहन भी सीज किये गये और 101 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. मंगलवार को डीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आवश्यक कार्य से ही बाहर निकलें. कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क व सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दें.

मंगलवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन तक क्वारंटाइन के अवधि में रहना होगा. ऐसे व्यक्ति को बाहर घूमने की अनुमति किसी भी दशा में नहीं दी जायेगी. उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच मेडिकल कॉलेज, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल, में कराये जाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाये.

कंट्रोल रूम में कुल 15,799 प्राप्त हुई शिकायतें
डीएम ने बताया कि कोविड -19 के अन्तर्गत जनपद स्तर पर 8299, तहसील कन्नौज में 1590, तहसील तिर्वा में 214, तहसील छिबरामऊ में 5696 शिकायतें प्राप्त हुईं. इस प्रकार जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक लगभग कुल 15799 शिकायतें प्राप्त हुयी हैं, जिनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गयी.

शिकायत दर्ज करने के लिए डायल करें यह नंबर
डीएम ने यह कहा कि यदि किसी व्यक्ति को शिकायत हो तो वह जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम नं. 05694 235898, 236836, 9569514814, तहसील सदर नं. 9454416476, 8587936233, तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम नं. 9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784, तहसील छिबरामऊ नं. - 8858012492, 8853169146, 8318803423, 9807107866 पर कॉल कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.