मथुरा: लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से दूर रहकर विभिन्न जनपदों और प्रदेशों में कार्य कर रहे मजदूर फंस गए थे. जिन्हें सरकार द्वारा उनके जनपदों तक बसों और ट्रेनों के माध्यम से पहुंचाया गया है. वहीं मजदूरों को अपने जनपदों में पहुंचने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा कुछ दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है, लेकिन कुछ मजदूर इसका उल्लंघन कर रहे हैं, जिनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
जिले में कुछ मजदूर ऐसे हैं, जो क्वारंटाइन का उल्लंघन कर अपने गांव में खुलेआम घूम रहे हैं, भीड़ में बैठ रहे हैं. ऐसे मजदूरों को चिन्हित कर स्थानीय प्रशासन द्वारा उन पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में महावन तहसील के अंतर्गत राया थाने में 2 मजदूरों और महावन थाने में एक मजदूर के खिलाफ प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है.
इसे भी पढ़ें-टिड्डियों के आक्रमण को लेकर पूरी तरह तैयार मथुरा प्रशासन
महावन तहसील क्षेत्र में होम क्वारंटाइन करने के बावजूद भी मजदूरों द्वारा क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें राया थाने में दो मजदूरों के खिलाफ और महावन थाने में एक मजदूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को हिदायत दी गई है कि वह प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें.