बलिया: जनपद के जंगली बाबा स्थान पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार की सुबह संपन्न हुआ. जिसमें सहतवार व जिगिड़सर के बीच मैच खेला गया. फाइनल मुकाबले में जिगिड़सर ने सहतवार को हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. सात दिनों से चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद की कई टीमों ने हिस्सा लिया.
बलिया जिले में सोमवार की सुबह दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अमित यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को प्रारंभ कराया. मैच में जिगिड़सर के खिलाड़ी राहुल चौधरी और आनन्द के खेल कौशल के बूते टीम ने मुकाबला जीत लिया. उप विजेता टीम के खिलाड़ी अमर व्यास के खेल को दर्शको ने खूब सराहा.
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान राजकमल ने कहा कि खेल हमें अनुशासित कर धैर्य से जीना सिखाता है. विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान रतसर खुर्द मनोज सिंह ने कहा कि कबड्डी की प्रतियोगिता ग्रामीण अंचल में आयोजित कर इसे पुनर्जीवित करने का जो प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय है. मुख्य अतिथि ने विजेता टीम के कप्तान को शील्ड एवं 5 हजार रुपए तथा उपविजेता टीम को शील्ड एवं 25 सौ रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.