बागपत: जनपद के कोतवाली क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. साथ ही धारदार हथियार का भी इस्तेमाल किया गया. इस घटना में दोनों पक्षों की महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना शुक्रवार सुबह की है.
बता दें कि मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र के ब्रह्मनपुट्ठी गांव का है. शुक्रवार की सुबह एक ही समुदाय के दो पक्षों में नाली की सफाई को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे ओर धारदार हथियार भी चले, जिसमें दोनों पक्षों की महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए.
एएसपी बागपत मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि नाली में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मुकदमा दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.