वाराणसी: महामना की बगिया मैं देर रात हुआबवाल शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक फिर छात्रों का दो गुट आपस में भिड़े और जमकर मारपीट हुई. सूचना मिलने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड और जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को अलग किया. लेकिन अभी भी बीएचयू में तनाव बरकरार है.
स्पंदन 2019 के कार्यक्रम प्रति वर्ष छात्रों के बीच मारपीट होती है फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन हर बार क्यों झुकता है. इन सारे सवालों के साथ स्पंदन 2019 का कार्यक्रम भी इस चीज से नहीं बच. बीएचयू मेंहॉस्टल के छात्रों में बवाल हो गया. देररात मौका पाकर छात्रों ने एक दूसरे से मारपीट की.
बीएचयू में फिर भिड़े छात्र, छावनी में तब्दील विश्वविद्यालय
बीएचयू में छात्रों की बीच जमकर मारपीट हुई. हॉस्टल के दो छात्रों ने पहले तो आपस में गाली गलौच की और उसके बाद एक दूसरे के साथ मारपीट की. इस मामले पर दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की बात की गई है.
वाराणसी: महामना की बगिया मैं देर रात हुआबवाल शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक फिर छात्रों का दो गुट आपस में भिड़े और जमकर मारपीट हुई. सूचना मिलने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड और जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को अलग किया. लेकिन अभी भी बीएचयू में तनाव बरकरार है.
स्पंदन 2019 के कार्यक्रम प्रति वर्ष छात्रों के बीच मारपीट होती है फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन हर बार क्यों झुकता है. इन सारे सवालों के साथ स्पंदन 2019 का कार्यक्रम भी इस चीज से नहीं बच. बीएचयू मेंहॉस्टल के छात्रों में बवाल हो गया. देररात मौका पाकर छात्रों ने एक दूसरे से मारपीट की.
Body:स्पंदन 2019 के कार्यक्रम प्रतिवर्ष छात्रों के बीच मारपीट होती है फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन हर बार क्यों झुकता है इन सारे सवालों के साथ स्पंदन 2019 का कार्यक्रम भी इस चीज से नहीं बचा और दो हॉस्टल के छात्र कल रात से ही मौका पाकर एक दूसरे से मारपीट कर रहा है देर रात तक भी बाल बढ़ने की संभावना है।
Conclusion:वाराणसी एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कैंपस में दो हॉस्टल है बिड़ला (अ)और बिल्ला बिड़ला(स) स्पंदन कार्यक्रम में किसी बात पर विवाद होने पर गाली गलौज और मारपीट किया देर रात मामला शांत होने के बाद आज एक बार फिर सुबह स्पंदन कार्यक्रम में छात्रों का गुट गाली गलौज और मारपीट किया। जो भी दोषी छात्र हैं विश्वविद्यालय प्रशासन से बात करके उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है कुछ छात्र घायल हुए हैं उनके बारे में पता किया जा रहा है
मारपीट का शॉट लाइव शॉट एफटीपी से फोल्डर नेम 25feb_up_varanasi_BHU Bawal_Ashutosh