बिजनौर : जिले की दो शुगर मिलों पर पिछले साल के गन्ने की भुगतान को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट में घुस रहे किसानों के साथ पुलिस की तीखी नोकझोंक भी हुई. किसानों ने पूरी तरह से कलेक्ट्रेट पर कब्जा कर गन्ने का भुगतान दिए जाने की बात जिला प्रशासन अधिकारी से कही. किसानों ने कहा कि जब तक उनका भुगतान नहीं होगा तब तक किसान कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन करते रहेंगे.
दरअसल, बिजनौर शुगर मिल और चांदपुर शुगर मिल पर पिछले साल किसानों का लगभग 65 करोड़ का भुगतान मिल मालिकों पर बकाया है. इसको लेकर किसान के कई दल पिछले कई दिनों से कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद भी किसानों का आज तक भुगतान मिल मालिकों द्वारा नहीं दिया गया है. जनपद के आला अधिकारी भी आज तक किसानों का बकाया पेमेंट मिल मालिकों से नहीं दिला पाए हैं. इसको लेकर गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों किसान कलेक्ट्रेट पर कब्जा कर धरने पर बैठ गए हैं.
किसान नेता दिगंबर सिंह ने बताया कि पुलिस किसानों को लाठियां बंदूक से डरा नहीं सकती. अगर आज इन दोनों मिलो से किसानों का बकाया भुगतान नहीं मिला तो किसान आज कलेक्ट्रेट पर ही धरने पर बैठा रहेगा चाहे जो भी हो जाए.