ETV Bharat / briefs

फिल्मी स्टाइल में पत्नी को मारने की कोशिश, बचाने आए किसान की हुई मौत

कानपुर में अपनी पत्नी की हत्या करने की कोशिश करने का सनसनी केस मामला सामने आया है. जहां पति अपनी पत्नी पर गाड़ी चढ़ाकर उसे मारने की फिराक में था, लेकिन पत्नी की बजाए उसे बचाने आए किसान की मौत हो गई.

etv bharat
author img

By

Published : May 21, 2019, 4:41 AM IST

कानपुर : जनपद में एक व्यक्ति ने फिल्मी अन्दाज में अपनी पत्नी को कार से कुचल कर मार डालने की कोशिश की. उसकी इस हरकत से पत्नी केवल घायल हुई, लेकिन उसे बचाने के लिये बीच में आया एक किसान मौके पर मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने वाला पति अभी फरार चल रहा है.

फिल्मी स्टाइल में पत्नी को मारने की कोशिश, बचाने आए किसान की हुई मौत.
  • चौबेपुर में रहने वाले चन्दन सिंह की शादी दस साल पहले लखनऊ की रहने वाली रेनू से हुई थी.
  • पति-पत्नी के बीच नहीं बनी तो पत्नी अपने किसी रिश्तेदार के घर जाकर रहने लगी.
  • जिसके बाद चन्दन ने मान मनौव्वल करके रेनू को वापस घर आने के लिये राजी कर लिया.
  • रविवार शाम चंदन ने अपनी पत्नी की हत्या करने के इरादे से उसे सैर कराने के बहाने अपनी एसयूवी कार में बैठा कर हाईवे पर ले गया
  • हाईवे पर सन्नाटा चंदन ने का देखकर कार रोकी और रेनू का गला दबाकर उसे मार डालने की कोशिश की.
  • रेनू ने किसी तरह खुद को चन्दन के शिकंजे से छुड़ाया और कार से बाहर निकल कर भागी.
  • जिसके बाद बचने के लिये दौड़ लगा रही रेनू पर चंदन कार चढ़ा दी, लेकिन कार चढ़ने पर रेनू घायल होकर वहीं गिर पड़ी. जिस पर चंदन वापस से कार मोड़कर उस पर चढ़ने लगा.
  • तभी पास के खेत में काम रहे किसान देवी प्रसाद ने ये नजारा देखा तो वो महिला की सहायता करने दौड़ पडा.
  • उधर रेनू को कुचलने की कोशिश में चंदन ने कार किसान देवी प्रसाद पर चढ़ा दी और मानवता की मिसाल पेश करने वाले किसान की मौके पर मौत हो गयी.
  • चन्दन देवी प्रसाद को मरा और रेनू को खून से लथपथ छोड़कर मौके से फरार हो गया.

हाईवे से गुजरे अन्य राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने फिलहाल देवी प्रसाद के बेटे और घायल रेनू के बयान के आधार पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है लेकिन शुरूआती विवेचना की ढिलाई इस बात से ही जाहिर हो जाती है कि इलाके के एसपी साहब को अभी स्पष्ट नहीं है कि चन्दन मुजरिम का नाम है या फिर मृतक के बेटे का.

कानपुर : जनपद में एक व्यक्ति ने फिल्मी अन्दाज में अपनी पत्नी को कार से कुचल कर मार डालने की कोशिश की. उसकी इस हरकत से पत्नी केवल घायल हुई, लेकिन उसे बचाने के लिये बीच में आया एक किसान मौके पर मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने वाला पति अभी फरार चल रहा है.

फिल्मी स्टाइल में पत्नी को मारने की कोशिश, बचाने आए किसान की हुई मौत.
  • चौबेपुर में रहने वाले चन्दन सिंह की शादी दस साल पहले लखनऊ की रहने वाली रेनू से हुई थी.
  • पति-पत्नी के बीच नहीं बनी तो पत्नी अपने किसी रिश्तेदार के घर जाकर रहने लगी.
  • जिसके बाद चन्दन ने मान मनौव्वल करके रेनू को वापस घर आने के लिये राजी कर लिया.
  • रविवार शाम चंदन ने अपनी पत्नी की हत्या करने के इरादे से उसे सैर कराने के बहाने अपनी एसयूवी कार में बैठा कर हाईवे पर ले गया
  • हाईवे पर सन्नाटा चंदन ने का देखकर कार रोकी और रेनू का गला दबाकर उसे मार डालने की कोशिश की.
  • रेनू ने किसी तरह खुद को चन्दन के शिकंजे से छुड़ाया और कार से बाहर निकल कर भागी.
  • जिसके बाद बचने के लिये दौड़ लगा रही रेनू पर चंदन कार चढ़ा दी, लेकिन कार चढ़ने पर रेनू घायल होकर वहीं गिर पड़ी. जिस पर चंदन वापस से कार मोड़कर उस पर चढ़ने लगा.
  • तभी पास के खेत में काम रहे किसान देवी प्रसाद ने ये नजारा देखा तो वो महिला की सहायता करने दौड़ पडा.
  • उधर रेनू को कुचलने की कोशिश में चंदन ने कार किसान देवी प्रसाद पर चढ़ा दी और मानवता की मिसाल पेश करने वाले किसान की मौके पर मौत हो गयी.
  • चन्दन देवी प्रसाद को मरा और रेनू को खून से लथपथ छोड़कर मौके से फरार हो गया.

हाईवे से गुजरे अन्य राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने फिलहाल देवी प्रसाद के बेटे और घायल रेनू के बयान के आधार पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है लेकिन शुरूआती विवेचना की ढिलाई इस बात से ही जाहिर हो जाती है कि इलाके के एसपी साहब को अभी स्पष्ट नहीं है कि चन्दन मुजरिम का नाम है या फिर मृतक के बेटे का.

Intro:कानपुर :- कानपुर में फिल्मी स्टाइल में एक व्यक्ति ने कि अपनी पत्नी को मारने की कोशिश, बचाने आए किसान की हुई मौत ।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक व्यक्ति ने फिल्मी अन्दाज में अपनी पत्नी को कार से कुचल कर मार डालने की कोशिश की । उसकी इस हरकत से पत्नी केवल घायल हुई लेकिन उसे बचाने के लिये बीच में आया एक किसान मौके पर मारा गया । इस वारदात को अन्जाम देने वाला पति चन्दन सिंह कानून की पकड़ से बचा हुआ है ।





Body:पति पत्नी के रिश्तों में आयी खटास कभी कभी बड़ी आपराधिक घटनाओं को अन्जाम दे देती है। ऐसा ही एक वाकया कानपुर के चौबेपुर इलाके में हुआ । जंहा कन्नौज के रहने वाले चन्दन सिंह की शादी दस साल पहले लखनऊ की रहने वाली रेनू से हुई थी । पति-पत्नी की नहीं पटी तो पत्नी अपने किसी रिश्तेदार के घर जाकर रहने लगी ।  चन्दन ने  मान मनौव्वल करके रेनू को वापस घर आने के लिये राजी कर लिया और उसे लांग ड्राइव की सैर  के बहाने कल शाम अपनी एस यू वी कार में बैठा कर हाईवे पर ले आया। लेकिन चन्दन के मन में खोट था । उसने कानपुर  के चौबेपुर इलाके में हाईवे पर सन्नाटा देखकर कार रोकी और रेनू का गला दबाकर उसे मार डालने की कोशिश की । रेनू ने किसी तरह खुद को चन्दन के शिकंजे से छुड़ाया और कार से बाहर निकल कर भागी । चन्दन किसी भी तरह रेनू को ठिकाने लगाने का इरादा बनाकर आया था । उसने सड़क पर बचने के लिये दौड़ लगा रही रेनू पर फिल्मी अन्दाज में कार चढ़ा दी । रेनू घायल होकर वहीं गिर पड़ी । पास के खेत में काम रहे किसान देवी प्रसाद ने ये नजारा देखा तो वो महिला की सहायता करने दौड़ पडे । उधर चन्दन ने अपना वार खाली जाता देखा तो वो कार वापस मोड़ कर लाया और फिर से रेनू को कुचलने की कोशिश की लेकिन इस बार कार की जद में किसान देवी प्रसाद आ गये और मानवता दिखाने वाले इस इन्सान की मौके पर मौत हो गयी । चन्दन देवी प्रसाद को मरा और रेनू को खून से लथपथ छोड़कर मौके से भाग निकला । बाद में हाईवे से गुजरे अन्य राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।


    पुलिस ने फिलहाल देवी प्रसाद के बेटे और घायल रेनू के बयान के आधार पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है लेकिन शुरूआती विवेचना की 

 ढिलाई इस बात से ही जाहिर हो जाती है कि इलाके के एसपी साहब को अभी स्पष्ट नहीं है कि चन्दन मुजरिम का नाम है या फिर मृतक के बेटे का ।


बाईट - प्रदुमन सिंह, पुलिस अधीक्षक, कानपुर ग्रामीण क्षेत्र

रजनीश दीक्षित
कानपुर



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.