बाराबंकी: कर्ज की अदायगी का दबाव बना रहे एक कपड़ा व्यापारी से तंग आकर एक किसान ने मंगलवार को दो बच्चों समेत आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने बचा लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बताते चलें कि जैदपुर थाना क्षेत्र के टंटनपुरवा गांव का रहने वाला मोतीचंद ने बरैया चौराहे पर स्थित एक कपड़े की दुकान से कुछ कपड़ा उधार लिया था. मोतीचंद की पत्नी बादामी देवी की माने तो पैसा अदा कर दिया गया था. यही नहीं, मोतीचंद ने उस दुकान का फर्नीचर भी बनाया था. मोतीचंद दुकानदार से अपना पैसा मांग रहा था, लेकिन उल्टे दुकानदार उससे कपड़ों का 27 हजार रुपये बकाया कहकर रोज तगादा करता था. इसको लेकर मोतीचंद परेशान चल रहा था .
दबाव में था मोतीचंद
आरोप है कि दो सप्ताह पहले व्यापारी ने मोतीचंद की बाइक छीन ली थी. बकाया न मिलने पर कपड़ा व्यापारी ने थाने पर शिकायती पत्र भी दिया था. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह भी करा दी थी. बावजूद इसके कपड़ा व्यापारी मोतीचंद को परेशान कर रहा था. मोतीचंद की पत्नी बादामी का आरोप है कि एक होमगार्ड भी कपड़ा व्यापारी से मिला है.
सुबह अचानक हुए घर से गायब
मोतीचंद की पत्नी के मुताबिक, मंगलवार को जब सुबह वह सोकर जगी और बच्चों को जगाने के लिए आवाज लगाई तो दस साल का विश्राम और आठ साल का अवधराम दोनों बिस्तर पर नहीं थे. मोतीचंद भी बिस्तर पर नहीं था. घबराई पत्नी छोटे बच्चे को लेकर पति और बच्चों को ढूंढने निकली. उसके रोने पर गांव वालों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे लोग भी खोजबीन में लग गए.
बाग में फांसी लगाने का किया प्रयास
गांव के बाहर बाग में मोतीचंद के होने की जानकारी पर ग्रामीण वहां पहुंच गए. वहां मोतीचंद बच्चों के साथ फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था. ग्रामीणों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मोतीचंद को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है.