लखनऊ: राजधानी के अमीनाबाद थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध हाजी मिष्ठान भंडार की मिठाई खाकर एक परिवार बीमार हो गया. हाजी मिष्ठान भंडार में बनी कलाकंद मिठाई खाकर एक ही परिवार के 6 लोग बीमार पड़ गए जिनका शहर के दो अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं परिवार के एक मासूम बच्चे की हालत नाज़ुक बनी हुई है, जिसके चलते उसको आइसीयू में भर्ती कराया गया है.
- मोहम्मद सुलेमान ने रविवार दोपहर हाजी मिष्ठान भंडार से कलाकंद मिठाई खरीदी थी.
- उनके घर में मौजूद जिन लोगों ने मिठाई उनको कुछ देर बाद से ही उल्टियां और दस्त आने लगे.
- हालत बिगड़ते घर के 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- परिवार के 5 लोगों को शहर के फेहमीना अस्पताल में ले जाया गया.
- परिवार के एक मासूम बच्चे की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है जिसे शहर के ही एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया है.
- हालांकि, परिवार के दो सदस्यों की बेहतर स्थिति होते ही उनको छुट्टी दे दी गई है.
दोपहर को हाजी मिष्ठान भंडार से मिठाई ली थी. घर के 6 लोगों ने यह मिठाई खाई और वे सभी बीमार पड़ गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- मोहम्मद सुलेमान, पीड़ित