उन्नाव : दोस्ती नगर में रहने वाले सत्येंद्र सिंह की पत्नी उमांगिनी सिंह कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. जिसके बाद 11 मई को उसकी मौत हो गई थी. उमांगिनी परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने उमांगिनी के दाह संस्कार के समय उसके शव को जलती हुई चिता से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न होने के बाद बेटी के लिए इंसाफ की मांग लेकर परिजन सड़क पर उतर आए हैं.
पूरा मामला
- तीन माह पहले उमांगिनी सिंह को एक बेटा हुआ था. जिसके बाद से उसकी तबीयत आए दिन खराब रहती थी.
- काफी दिनों से उसका इलाज इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान दवा रिएक्शन करने के कारण 11 मई को उसकी मौत हो गई.
- जिसके बाद उमांगिनी के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया. परिजनों ने मामला दर्ज कराकर उमांगिनी के शव को चिता से भी निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया.
- काफी दिनों बाद भी कोई कार्रवाई और गिरफ्तारी न होने पर सोमवार को परिजनों ने पुलिस अधीक्षक पर जमकर प्रदर्शन किया.
- परिजनों ने पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए जमकर बवाल काटा और ससुराल वालों को गिरफ्तार करने की मांग की.
प्रदर्शन करते हुए परिजनों ने बताया कि
मृतक के ससुराल वालों ने उसे जहर देकर मार दिया है. पुलिस उनकी खातिरदारी कर रही है और गिरफ्तारी नहीं कर रही है. जिसको लेकर हम लोगों ने यहां पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आगे अगर मांग नहीं मानी गई तो हम लोग जान देने को विवश होंगे.
मामले में सीओ सिटी उमेश चंद त्यागी ने बताया कि
मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि उसे जहर देकर मार दिया गया है. गुण दोष के आधार पर आरोपित व्यक्ति की गिरफ्तारी की जाएगी और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.