ETV Bharat / briefs

बदायूं : फर्जी विजिलेंस टीम ने नलकूपों पर मारा छापा, तहरीर दर्ज - tube wells

जिले में फर्जी जालसाजों द्वारा नलकूप कनेक्शन धारकों से बिजली वसूलने का मामला सामने आया है. वहीं इन जालासाजों का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पीड़ित किसान और बिजली विभाग के जेई ने थाने में तहरीर दर्ज कराई है.

पीड़ित किसान और जेई ने थाने में तहरीर दर्ज कराई है.
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 9:35 AM IST

बदायूं : नलकूप कनेक्शन धारकों से बिजली का बिल वसूलने निकली फर्जी एसडीओ की टीम की पोल उस वक्त खुल गई, जब बिल जमा करने में असमर्थ किसान को गाड़ी में अपहरण कर टीम लेकर निकल गई. अचानक डायल 100 की टीम को देखकर जालसाजों की टीम पीड़ित किसान को छोड़कर मौके से फरार हो गई. जिसके बाद पीड़ित किसान और बिजली विभाग के जेई की ओर से पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा कायम करने की मांग की है.

पीड़ित किसान और जेई ने थाने में तहरीर दर्ज कराई है.

क्या है पूरा मामला

  • पूरा मामला जिले के सदरूद्दीनगर का है.
  • गांव निवासी विनोद कुमार अपनी शिवालिक की फसल की सिंचाई निजी नलकूप से कर रहा था.
  • अचानक एक गाड़ी नलकूप के पास आकर रूकी और खुद को बिजली विभाग की एसडीओ की टीम बताकर किसान को अपने पास बुला लिया.
  • गाड़ी में मौजूद जालसाजों ने खुद को बिजली विभाग की टीम बताकर बिल जमा करने की बात कही.
  • बिजली बिल की रसीद को लेकर बात बढ़ गई.
  • वहीं पास से गुजर रही डायल 100 की पुलिस टीम को देखकर आरोपी उसको छोड़कर फरार हो गए.
  • पीड़ित विनोद कुमार परिजनों और ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी है.

बदायूं : नलकूप कनेक्शन धारकों से बिजली का बिल वसूलने निकली फर्जी एसडीओ की टीम की पोल उस वक्त खुल गई, जब बिल जमा करने में असमर्थ किसान को गाड़ी में अपहरण कर टीम लेकर निकल गई. अचानक डायल 100 की टीम को देखकर जालसाजों की टीम पीड़ित किसान को छोड़कर मौके से फरार हो गई. जिसके बाद पीड़ित किसान और बिजली विभाग के जेई की ओर से पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा कायम करने की मांग की है.

पीड़ित किसान और जेई ने थाने में तहरीर दर्ज कराई है.

क्या है पूरा मामला

  • पूरा मामला जिले के सदरूद्दीनगर का है.
  • गांव निवासी विनोद कुमार अपनी शिवालिक की फसल की सिंचाई निजी नलकूप से कर रहा था.
  • अचानक एक गाड़ी नलकूप के पास आकर रूकी और खुद को बिजली विभाग की एसडीओ की टीम बताकर किसान को अपने पास बुला लिया.
  • गाड़ी में मौजूद जालसाजों ने खुद को बिजली विभाग की टीम बताकर बिल जमा करने की बात कही.
  • बिजली बिल की रसीद को लेकर बात बढ़ गई.
  • वहीं पास से गुजर रही डायल 100 की पुलिस टीम को देखकर आरोपी उसको छोड़कर फरार हो गए.
  • पीड़ित विनोद कुमार परिजनों और ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी है.
Intro:एंकरBody:फोटो-थाने पर प्रभारी निरीक्षक को जेई नेमकुमार वाजपेई ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की

फोटो-पीड़ित किसान को गाड़ी में डालकर ले गए, बाद में परिवार के साथ थाने पहुंचा
बदायूं। 

नलकूप कनेक्शनधारकों से बिजली का बिल बसूलने निकली फर्जी एसडीओ की टीम की पोल उस बक्त खुल गई, जब बिल जमा करने में असमर्थ किसान को गाड़ी में अपहरण कर टीम लेकर निकल गई। अचानक डायल 100 की टीम को देखकर ठगों की टीम पीड़ित किसान को छोड़कर मौके से फरार हो गई। पीड़ित किसान एवं बिजली विभाग के जेई की ओर से पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा कायम करने की मांग की गई है, लेकिन पुलिस मामले को निपटाने के प्रयास में जुटी नजर आ रही है। 

मामला सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे गांव सदरूद्दीनगर के खेतिहर इलाके का है। गांव निवासी विनोद कुमार अपनी शिवालिक की फसल की सिंचाई निजी नलकूप से कर रहा था। तभी अचानक एक गाड़ी नलकूप के पास आकर रूकी, एवं खुद को बिजली विभाग की एसडीओ की टीम की टीम बताकर किसान को अपने पास बुला लिया। गाड़ी में मौजूद जालसाजों ने खुद को बिजली विभाग की टीम बताकर बिल जमा करने की बात कही, तब पीड़ित ने उपरोक्त लोगों को बीते दिनों 10 हजार की रकम कनेक्शन में बिल जमा करने की बात दोहरा दी। पीड़ित द्वारा पिछले दिनों 10 हजार की रकम की रसीद मांगी गई, तब आरोपियों द्वारा उसको जबरन गाड़ी में बिठाकर पुलिस कार्रवाई को लेकर चल दिए। लेकिन पीड़ित अपनी रसीद मांगता रहा। तभी अचानक पीछे से आ रही डायल 100 की पुलिस टीम को देखकर आरोपी उसको छोड़कर फरार हो गए।

फर्जी टीम द्वारा उसको गाड़ी से उतारकर भागने के दौरान उसको शक हुआ, तब उसने किसी ग्रामीण के फोन से गांव के लोगों को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही इलाके से तमाम किसान एवं ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पीड़ित विनोद कुमार परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर देखते हुए एक व्यक्ति को पहचानने का दाबा किया। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई का हवाला दिया, इसी बीच मामले की खबर जेई नेमकुमार वाजपेई को मिल गई। जेई ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने दोनों तहरीर मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। सूत्रों के मुताबिक जालसाजों को बचाने के लिए पुलिस से सांटगांठ का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मामला खुलने की वजह से पुलिस मामले को उलझाकर निपटाने का प्रयास कर रही है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया, तहरीर मिल गई है। जांच की जा रही है कार्रवाई की जाएगी। 

कई जगह कर चुकी है बसूली टीम-----

बिजली विभाग की यह फर्जी  टीम काफी दिनों से इलाकाई किसानों को धमकाकर लूट कर रही थी। सदरूद्दीनगर गांव निवासी रौब सिंह से भी इन लोगों की टीम द्वारा बिल जमा न करने पर 10 हजार की नकदी बिल में जमा करने को ली गई थी। पीड़ित किसान द्वारा इसकी रसीद मांगी गई, तब उसको जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया।  रौब सिंह की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई है। लेकिन पुलिस ने फर्जीवाड़ा का खुलाशा होने के बाद भी कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझा है। Conclusion:जे ई नेम कुमार बाजपेई की बाइट बिजली घर की वीडियो एवं पीड़ित का फोटो शिवपाल सिंह ईटीवी भारत बदायूं की तहसील बिल्सी से
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.