बदायूं : नलकूप कनेक्शन धारकों से बिजली का बिल वसूलने निकली फर्जी एसडीओ की टीम की पोल उस वक्त खुल गई, जब बिल जमा करने में असमर्थ किसान को गाड़ी में अपहरण कर टीम लेकर निकल गई. अचानक डायल 100 की टीम को देखकर जालसाजों की टीम पीड़ित किसान को छोड़कर मौके से फरार हो गई. जिसके बाद पीड़ित किसान और बिजली विभाग के जेई की ओर से पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा कायम करने की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
- पूरा मामला जिले के सदरूद्दीनगर का है.
- गांव निवासी विनोद कुमार अपनी शिवालिक की फसल की सिंचाई निजी नलकूप से कर रहा था.
- अचानक एक गाड़ी नलकूप के पास आकर रूकी और खुद को बिजली विभाग की एसडीओ की टीम बताकर किसान को अपने पास बुला लिया.
- गाड़ी में मौजूद जालसाजों ने खुद को बिजली विभाग की टीम बताकर बिल जमा करने की बात कही.
- बिजली बिल की रसीद को लेकर बात बढ़ गई.
- वहीं पास से गुजर रही डायल 100 की पुलिस टीम को देखकर आरोपी उसको छोड़कर फरार हो गए.
- पीड़ित विनोद कुमार परिजनों और ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी है.