रामपुर: जिले में एक ठगी करने वाले फर्जी दारोगा का मामला समाने आया है. शाहबाद थाना में फर्जी दारोगा बनकर एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया. साथ ही पीड़िता के परिजनों से शादी की बात पर झूठ बोलकर लाखों रुपये की ठगी की.
क्या है पूरा मामला:
- मामला शाहाबाद थाना क्षेत्र का है.
- रामपुर में एक युवक ने युवती को शाहबाद थाना में खुद को दरोगा बताया.
- युवक से युवती की मुलाकात एक अस्पताल में हुई थी.
- परिजनों की मानें तो युवक ने उनकी बेटी को खुद को दारोगा बताते हुए शादी का दबाव बनाया.
- शादी के नाम पर युवक ने युवती के पिता से कई बार पैसे भी ऐठ लिए.
- फर्जी दारोगा ने गांव के कई लड़कों से पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर भी लाखों रुपये ठगे हैं.
एक व्यक्ति ने शाहबाद थाना क्षेत्र में खुद को प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर बताया. इसके आधार पर एक युवक ने अपनी बेटी का उसके साथ रिश्ता तय किया. फर्जी दारोगा ने खुद की तैनाती पास के जिले में बताई थी. इस दौरान वह काफी समय तक युवती के घर से ही आना-जाना करता था. युवक के पास नकली वॉकी-टॉकी पुलिस की वर्दी भी थी. फर्जी दारोगा ने गांव के कई लोगों को नौकरी दिलाने का कहकर उनके साथ भी ठगी की. इस संबंध में आरोपी फर्जी दारोगा समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
-अरुण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक