वाराणसी : रेलवे की तरफ से कैंट स्टेशन को दिए जाने वाले सौगातों का दौर जारी है. स्टेशन परिसर में निर्मित विस्तारित भवन पूरा हो चुका है. इसका उपयोग इस महीने से शुरू हो सकता है. नये भवन में 500 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी. इसके लिए रेलवे ने मुख्य भवन के विस्तार की योजना बनायी थी. रेलवे ने वर्ष 2018 से ही पुराने भवनों को ध्वस्त कर निर्माण कार्य शुरू किया था.
भवन उपयोग के लिए रेलवे को लिखा पत्र
नए विस्तारित भवन के उपयोग के लिए कार्यदायी संस्था राइट्स ने रेलवे को पत्र लिखा है. अभी इस भवन के लोकार्पण की तारीख तय नहीं हुई है. आपको बता दें कि यह नया भवन 932 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना है और द्वितीय श्रेणी का प्रतीक्षालय होगा.
ये होंगी सुविधाएं
इस भवन में बुकिंग काउंटर, पुस्तक स्टोर, एटीएम, दवा स्टोर और पूछताछ कार्यालय की सुविधा मिलेगी. पुरुषों, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग अलग स्नानागार और शौचालय की व्यवस्था होगी. इसके अलावा अन्य प्लेटफार्म पर स्थित जीआरपी, आरपीएफ के साथ अन्य विभागों के दफ्तर भी यहीं शिफ्ट किए जाएंगे. फिलहाल इस भवन का निर्माण पूरा हो चुका है और कार्यदायी संस्था ने भवन के उपयोग के लिए रेलवे को पत्र लिखा है.