बस्ती: आबकारी विभाग की तमाम कार्रवाइयों के बाद भी जनपद में कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इसके चलते एक बार फिर आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से छावनी थाना क्षेत्र में छापेमारी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद किया. साथ ही भट्टियों को नष्ट कर दिया.
- बस्ती में कच्ची शराब के विरोध में विभाग लगातार अभियान चला रहा है.
- इस कड़ी में आबकारी टीम और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.
- टीम ने छवनी थाना क्षेत्र के गांव छितौना के माझा क्षेत्र में छापेमारी करते हुए कच्ची शराब को नष्ट किया.
- टीम ने मौके से 150 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है.
- पुलिस ने लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया.
- हालांकि की दूर से टीम को देखकर इस धंधे में लगे लोग फरार हो निकले.
कच्ची शराब के खिलाफ लगातार सभी क्षेत्रों में अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. किसी भी हालत में इस गोरखधंधे को नहीं चलने दिया जाएगा. आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने छवनी क्षेत्र में छापेमारी कर 150 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है. हालांकि आरोपी फरार हो गए, लेकिन ग्रामीणों की मदद से तलाश की जा रही है.
-नीरज वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी, नीरज वर्मा