मऊ: जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय तक को खंगाल दिया. मऊ में चोरों ने कार्यालय के गेट का ताला तोड़कर सभी कंप्यूटर सेट सहित इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर हाथ साफ किया है. कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को जब चोरी की खबर मिली तो आनन-फानन में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया.
बता दें कि प्रदेश के स्टांप वह पंजीयन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी व्यापारी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आ रहे थे. उसी समय उनके ही विभाग के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में चोरी होने की सूचना कार्यालय के अधिकारियों को लगी. इसके बाद आनन-फानन में कार्यालय स्टाफ ने नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया.
जानकारी के अनुसार कार्यालय से सभी कंप्यूटर सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर चोरों ने हाथ साफ किया. विभाग के मंत्री के आगमन से पहले चोरों ने कार्यालय के सिस्टम पर हाथ साफ किया. घटना के बारे में जानकारी होने पर मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि चोरी हुई है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. चोरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाए. वहीं विभाग के बाबू राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सब रजिस्टार अधिकारी द्वारा सूचना दी गई है कि आज मंत्री आने वाले हैं. इसी सूचना के बाद जब हम कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय का गेट टूटा हुआ था और अंदर से कंप्यूटर सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को चोर चुरा ले गए थे.