उन्नाव: कहते हैं देश के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक है. शायद यही वजह है कि महिलाओं को जागरूक करने के लिए हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है. इसी को देखते हुए इस बार लोकसभा चुनाव में आयोग ने महिलाओं को विशेष तरजीह देते हुए पिंक बूथ बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. इन पिंक बूथों पर सिर्फ महिलाएं अपने मत का प्रयोग करेंगीं. महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ाने की आयोग की मंशा को देखते हुए उन्नाव में भी पिंक बूथों का चयन किया गया है और अधिकारी इसे अच्छी पहल बता रहे हैं.
लोकतंत्र के महाकुंभ में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए इस बार चुनाव आयोग ने पहली बार लोकसभा चुनाव में पिंक बूथ बनाने की पहल शुरू की है. जिसमें सिर्फ महिलाएं अपने मत के अधिकार का प्रयोग करेंगे. अभी तक महिला और पुरुष दोनों ही एक ही बूथ पर वोट डालना पड़ता था. जिससे कई बार शर्म और हिचकिचाहट की वजह से महिलाएं बूथों पर ही नहीं जाती थीं. जिससे उन्हें मताधिकार से वंचित होना पड़ता था.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार उन मतदान केंद्रों पर पिंक बूथ बनाने का निर्णय लिया है. जहां महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. पिंक बूथ में सिर्फ महिलाओं को ही वोट डालने का अधिकार होगा. वहीं आयोग की इस पहल को देखते हुए उन्नाव में भी अधिकारियों ने पिंक बूथों का चयन कर लिया है और अधिकारी इसे एक अच्छी पहल बता रहे हैं. यही नहीं इन पिंक बूथों के बारे में महिलाओं को जागरुक भी किया जाएगा ताकि अधिक संख्या में महिलाएं बुथ तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और आयोग की यह पहल कामयाब हो सके.