कानपुर: महानगर में आज शनिवार को भीषण हादसा हो गया. शहर के कल्याणपुर में कार और टेम्पो की जोरदार भिड़ंत हुई. इसमें 8 लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया, यहां 3 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.
कार और टेम्पो की जोरदार भिड़ंत. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिरोही में एक तेज रफ्तार कार ने टेम्पो में टक्कर मार दी. कार और टेम्पो में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि दोनों बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के सीएचसी अस्पताल पहुंचाया. यहां पर उनका उपचार किया जा रहा है. घायलों में 3 की हालत ज्यादा खराब थी, जिसको डॉक्टरों ने हैलट भेज दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस कार और टेम्पो को थाने ले गई. कार चालक की तलाश कर रही है.