गाजीपुरः प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसी क्रम में सोमवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कोरोना के आठ नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 84 हो गई है और एक्टिव मामलों की संख्या 65 हो गई.
जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. सोमवार देर शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन कोरोना संक्रमितों के गांवों को सैनिटाइज करा रहा है. बता दें कि जिले में 19 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जनपद में अब कुल 65 एक्टिव केस है और ये सभी 65 एक्टिव मामले प्रवासी मजदूरों से जुड़े हैं.
जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि 8 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जनपद में 65 एक्टिव केस हो चुके हैं. संक्रमितों के गांव को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं अब जिले में 24 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं.