ETV Bharat / briefs

फर्रुखाबादः हिंदू जागरण मंच ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का फूंका पुतला - भारत चीन विवाद

फर्रुखाबाद में चीनी सेना के हमले के विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की दोपहर सड़क पर उतर आए. विरोध में कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका और वहां के राष्ट्रीय ध्वज को भी जलाया.

farrukhabad news
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चीन का किया विरोध.
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 7:11 PM IST

फर्रुखाबाद: लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से भारत के लोगों में गुस्सा और विरोध देखा जा रहा है. गुरुवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चीन के दुस्साहस का जमकर विरोध किया. लोगों का कहना था कि चीन को सबक सिखाने के लिए वहां के बनाए हुए सामान को खरीदना बंद किया जाना चाहिए, जिससे उसे आर्थिक तौर पर कमजोर बनाया जा सके.

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शहर स्थित चौक बाजार और कादरी गेट तिराहे पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका और चीनी राष्ट्रीय ध्वज को भी जलाया. इसके अलावा चीनी सामान की होलिका जलाई गई. इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए चीन के सामान का विरोध जताया. हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सुबोध मिश्रा ने कहा कि चीन ने धोखे से हमला कर एक बार फिर अपनी कायरता का परिचय दिया है, जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना ने दिया है.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के आम नागरिकों को चीनी समानों का बहिष्कार कर सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होना चाहिए. हमें पूर्णतया चीनी सामानों का बहिष्कार कर भारत को मजबूत बनाना है और चीन को घुटनों पर लाना है. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

फर्रुखाबाद: लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से भारत के लोगों में गुस्सा और विरोध देखा जा रहा है. गुरुवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चीन के दुस्साहस का जमकर विरोध किया. लोगों का कहना था कि चीन को सबक सिखाने के लिए वहां के बनाए हुए सामान को खरीदना बंद किया जाना चाहिए, जिससे उसे आर्थिक तौर पर कमजोर बनाया जा सके.

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शहर स्थित चौक बाजार और कादरी गेट तिराहे पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका और चीनी राष्ट्रीय ध्वज को भी जलाया. इसके अलावा चीनी सामान की होलिका जलाई गई. इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए चीन के सामान का विरोध जताया. हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सुबोध मिश्रा ने कहा कि चीन ने धोखे से हमला कर एक बार फिर अपनी कायरता का परिचय दिया है, जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना ने दिया है.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के आम नागरिकों को चीनी समानों का बहिष्कार कर सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होना चाहिए. हमें पूर्णतया चीनी सामानों का बहिष्कार कर भारत को मजबूत बनाना है और चीन को घुटनों पर लाना है. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.