ETV Bharat / briefs

कान के मरीजों को अब जिले में ही मिलेगा इलाज, नहीं जाना पड़ेगा गैर जनपद

हरदोई जिले में अब कान के मरीजों को इलाज के लिए गैर जनपदों में भटकना नहीं पड़ेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सरकारी अस्पताल में एक ऑडियोमेट्री सेंटर बनवाए जाने के लिए भरपूर बजट पास कर दिया है.

कान के मरीजों को अब जिले में ही मिलेगा इलाज
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 8:19 PM IST

हरदोई : जिले में अभी तककान के मरीजों को इलाज के लिए गैर जनपदों में भटकना पड़ता था. इतना ही नहीं विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए होने वाली जांच भी यहां नहीं हो पाती थी. अब जिले के दिव्यांग और आम मरीजों को कान के इलाज के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि जिले में एक ऑडियोमेट्री सेंटर खुलने जा रहा है. इससे यहां कान की बीमारियों से संबंधित जांचे बड़ी ही आसानी से हो सकेंगी.

कान के मरीजों को अब जिले में ही मिलेगा इलाज
जिले में अब कान के रोगियों का सफल इलाज बड़ी ही आसानी से हो पाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सरकारी अस्पताल में एक ऑडियोमेट्री सेंटर बनवाए जाने के लिए भरपूर बजट निर्गक्त कर दिया है. बहुत जल्द ही इस ऑडियोमेट्री सेंटर का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा. इसके बनने से सबसे ज्यादा सहूलियत दिव्यांगों को होगी. जिले में विकलांग प्रमाणपत्रबनवाने के लिए दिव्यांगों को गैर जनपदों के चक्कर काटने पड़ते थे. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर लोग जिनके पास जिला अस्पताल के सिवा और कोई दूसरा रास्ता नहीं होता है उनको इलाज के अभाव में रहना पड़ता था. अब गरीब और दिव्यांगों को होने वाली इस समस्या का समाधान करने के लिए साइलेंट रूम का निर्माण को करा कर किया जाएगा.
undefined
हफ्ते में करीब 10 से 15 हजार कान की समस्या के आम मरीज और विकलांग प्रमाणपत्र के लिए दिव्यांगों का यहां आना-जाना रहता है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस के शाक्य ने जानकारी दी कि इस ऑडियोमेट्री सेंटर के बनने से खास कर विकलांगों को सहूलियत मिल सकेगी. कहा कि अभी तक यहां कान की समस्याओं की जांचे नहीं हो पाती थीं, लेकिन अब ईएनटी के सर्जन इलाज के साथ कान की बीमारियों से संबंधित जांचे भी करवा सकेंगे.

हरदोई : जिले में अभी तककान के मरीजों को इलाज के लिए गैर जनपदों में भटकना पड़ता था. इतना ही नहीं विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए होने वाली जांच भी यहां नहीं हो पाती थी. अब जिले के दिव्यांग और आम मरीजों को कान के इलाज के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि जिले में एक ऑडियोमेट्री सेंटर खुलने जा रहा है. इससे यहां कान की बीमारियों से संबंधित जांचे बड़ी ही आसानी से हो सकेंगी.

कान के मरीजों को अब जिले में ही मिलेगा इलाज
जिले में अब कान के रोगियों का सफल इलाज बड़ी ही आसानी से हो पाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सरकारी अस्पताल में एक ऑडियोमेट्री सेंटर बनवाए जाने के लिए भरपूर बजट निर्गक्त कर दिया है. बहुत जल्द ही इस ऑडियोमेट्री सेंटर का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा. इसके बनने से सबसे ज्यादा सहूलियत दिव्यांगों को होगी. जिले में विकलांग प्रमाणपत्रबनवाने के लिए दिव्यांगों को गैर जनपदों के चक्कर काटने पड़ते थे. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर लोग जिनके पास जिला अस्पताल के सिवा और कोई दूसरा रास्ता नहीं होता है उनको इलाज के अभाव में रहना पड़ता था. अब गरीब और दिव्यांगों को होने वाली इस समस्या का समाधान करने के लिए साइलेंट रूम का निर्माण को करा कर किया जाएगा.
undefined
हफ्ते में करीब 10 से 15 हजार कान की समस्या के आम मरीज और विकलांग प्रमाणपत्र के लिए दिव्यांगों का यहां आना-जाना रहता है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस के शाक्य ने जानकारी दी कि इस ऑडियोमेट्री सेंटर के बनने से खास कर विकलांगों को सहूलियत मिल सकेगी. कहा कि अभी तक यहां कान की समस्याओं की जांचे नहीं हो पाती थीं, लेकिन अब ईएनटी के सर्जन इलाज के साथ कान की बीमारियों से संबंधित जांचे भी करवा सकेंगे.
Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर-----जिले में अभी तके कान के मरीजों को इलाज के लिए गैर जनपदों में भटकना पड़ता था।इतना ही नहीं विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए होने वाली जांच भी यहां नहीं हो पाती थी।लेकिन अब जिले के विकलांग और आम मरीजों को कान के इलाज के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि जिले में खुलने जा रहा है एक अडियोमैट्री सेंटर।अभी तक यहां के जिला अस्पताल में कान के मरीजों का इलाज नहीं हो पाता था।हज़ारों मरीजों को निराश होकर लौट जाना पड़ता था।अब स्वास्थ्य विभाग ने हरदोई के जिला चिकित्सालय में एक अडियोमैट्री सेंटर खोले जाने के लिए पकिस निर्गत कर दिया है, जिस्सेयहाँ की ओपीडी में इलाज व कान की बीमारियों से संबंधित जांचे बड़ी ही आसानी से हो सकेंगी।


Body:वीओ--1--हरदोई जिओए में भी अब कान के रोगियों का सफल इलाज बड़ी ही आसानी से हो पायेगा।इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सरकारी अस्पताल में एक अडियोमैट्री सेंटर बनवाये जाने के लिए भरपूर बजट निर्गक्त कर दिया है।बहुत जल्द ही इस अडियोमैट्री सेंटर का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा।इसके बनने से सबसे ज्यादा सहूलियत विकलांगो को होगी।प्राया देखने को मिलता था कि जिले में विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए विकलांगों को गैर जनपदों के चक्कर काटने पड़ते थे।वहीं आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे लोग जिनके पास जिला अस्पताल के सिवा और कोई दूसरा रास्ता नहीं होता है उनको भी इलाज के अभाव में रहना पड़ता था।हालांकि आर्थिक रूप से मजबूत लोग तो प्राइवेट अस्पताल व गैर जनपदों में जाकर बखूबी इलाज करा लेते थे।लेकिन अब गरीब व विकलांगों को होने वाली इस समय का समाधान इस साइलेंट रूम के निर्माण को करा कर किया जाएगा।वहीं बात अगर आंकड़ों की करें तो एक हफ्ते में करीब 10 से 15 हज़ार कान की समस्या के आम मरीज़ व विकलांग प्रमाणपत्र के लिए विकलांगों के यहां आना जाना रहता है।हालांकि अब करीब 5 से 6 लाख रुपये की लागत से इस साइलेंट रूम का निर्माण कराया जाएगा।

विसुअल

वीओ--2--जिला चिकित्सालय हरदोई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस के शाक्य ने जानकारी दी कि इस ऑडियोमैट्री सेंटर के बनने से खास कर विकलांगों को सहूलियत मिल सकेगी।कहा कि अभी तक यहां कान की समस्याओं की जांचे नहीं हो पाती थीं।लेकिन अब ईएनटी के सर्जन इलाज के साथ कान की बीमारियों से संबंधित जांचे भी करवा सकेंगे।विधिवत जानकारी से डॉ शाक्य ने अवगत कराया।

बाईट----डॉ एस के शाक्य--सीएमएस जिला अस्पताल

पीटूसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.