कानपुर: महानगर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन का डीआरएम प्रयागराज ने दौरा किया. उन्होंने नॉन इंटरलॉकिंग संबंधी कार्य को देखा और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर केंद्रीयकृत सीसीटीवी कंट्रोल रूम का शुभारंभ भी किया.
शनिवार को प्रयागराज मंडल के डीआरएम की उपस्थिति में न्यू कोचिंग काम्प्लेक्स स्थित क्रेन शेड का शुभारंभ किया गया. इसी के साथ ही कानपुर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर सभी कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक ने बधाई दी. डीआरएम की उपस्थिति में कानपुर सेंट्रल के केन्द्रीयकृत सीसीटीवी कंट्रोल रूम तथा ऑफिसर्स क्लब के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ किया गया.
वहीं निरीक्षण के दौरान न्यू कोचिंग काम्प्लेक्स के नज़दीक बनाए जा रहे मेमू शेड के कार्य की प्रगति की जानकारी ली गई. इसके साथ ही रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) को कार्य अतिशीघ्र पूरा कराने का निर्देश भी दिया गया.
रेलवे क्वारंटाइन सेंटर की स्थिति के बारे में हिमांशु शेखर उपाध्याय, उप मुख्य यातायात प्रबंधक रेलवे, कानपुर से जानकारी ली गई. साथ ही उन्हें बेहतरीन व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया. इसी के साथ ही निरीक्षण के दौरान एनामुल हक़, अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ़्रा), उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल, हिमांशु शेखर उपाध्याय, उप मुख्य यातायात प्रबंधक, कानपुर के अलावा डीईएन प्रयागराज डीएसटी कानपुर, डीएससी प्रयागराज, डीओएम प्रयागराज और अन्य अधिकारी निरीक्षक के दौरान उपस्थित रहे.