हाथरस: राजस्थान से आने वाले प्रवासियों को प्रदेश में उनके जिलों तक पहुंचाने के लिए हाथरस को नोडल सेंटर बनाया गया है. यहां के स्पोर्ट स्टेडियम में दर्जनों रोडवेज बस खड़ी हैं. यहां चालकों व परिचालक के रहने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. ड्राइवर और परिचालकों का आरोप है कि उनको खाना और पानी भी नहीं मिल रहा है. उन्होंने रविवार को इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा मामले की शिकायत अधिकारी से भी है.
हाथरस को बनाया नोडल सेंटर
प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के काम में रोडवेज की दर्जनों बसें लगी हुई हैं, जो इन मजदूरों को छोड़कर वापस लौट कर आती हैं फिर से दूसरे स्थान के लिए रवाना हो जाती हैं. इस काम के कारण पिछले कई दिनों से रोडवेज के चालक और परिचालक लगातार यहां ठहरे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 6049 पहुंचा आंकड़ा
चालक और परिचालकों ने किया विरोध प्रदर्शन
रविवार की दोपहर इन चालक, परिचालकों ने रहने की व्यवस्था न होने, खराब खाना मिलने और गर्म पानी मिलने की शिकायत को लेकर विरोध किया. साथ ही इसकी शिकायत उन्होंने अधिकारियों से भी की. चालक, परिचालकों का कहना है कि उन्होंने प्रशासन से विश्रामगृह की मांग की है. क्योंकि यहां उनके बैठने सोने की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्हें इस भीषण गर्मी में गाड़ियों में ही बैठना पड़ता है.