ETV Bharat / briefs

गांव के गेट से टकराया डम्पर, ड्राइवर-क्लीनर की मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शुक्रवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया. मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. घटना सिकन्दराबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित दुल्हेरा गांव की है.

etv bharat
फाइल फोटो.
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 11:09 AM IST

बुलंदशहर. जिले के सिकन्दराबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया. दुल्हेरा गांव के प्रवेश द्वार से डंपर टकरा गया. इस दौरान गेट टूटकर डंपर चालक और क्लीनर पर गिर गया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है.


दरअसल, जिले के सिकन्दराबाद कोतवाली क्षेत्र के दुल्हेरा गांव के बाहर गांव का प्रवेश द्वार बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, डंपर का ट्रॉला प्रवेश द्वार से टकरा गया. इस दौरान प्रवेश द्वार का ऊपरी हिस्सा डंपर के अगले हिस्से पर भरभराकर गिरने लगा. जब तक डंपर चालक भोला व उसमें बैठा क्लीनर अरुण कुछ समझ पाते, तब तक दोनों मलबे के नीचे दब गए. वहीं डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे को हटाया.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
सिकन्दराबाद कोतवाली प्रभारी दीक्षित त्यागी ने बताया कि डंपर ऊंचा था. अचानक उसका अगला हिस्सा गेट से टकरा गया. डंपर के अगले हिस्से में ड्राइवर और क्लीनर बैठे हुए थे. ऐसे में मलबा उनके ऊपर गिर गया. मलबे में दबने से उनकी मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को मलबे से बाहर निकाला गया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

बुलंदशहर. जिले के सिकन्दराबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया. दुल्हेरा गांव के प्रवेश द्वार से डंपर टकरा गया. इस दौरान गेट टूटकर डंपर चालक और क्लीनर पर गिर गया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है.


दरअसल, जिले के सिकन्दराबाद कोतवाली क्षेत्र के दुल्हेरा गांव के बाहर गांव का प्रवेश द्वार बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, डंपर का ट्रॉला प्रवेश द्वार से टकरा गया. इस दौरान प्रवेश द्वार का ऊपरी हिस्सा डंपर के अगले हिस्से पर भरभराकर गिरने लगा. जब तक डंपर चालक भोला व उसमें बैठा क्लीनर अरुण कुछ समझ पाते, तब तक दोनों मलबे के नीचे दब गए. वहीं डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे को हटाया.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
सिकन्दराबाद कोतवाली प्रभारी दीक्षित त्यागी ने बताया कि डंपर ऊंचा था. अचानक उसका अगला हिस्सा गेट से टकरा गया. डंपर के अगले हिस्से में ड्राइवर और क्लीनर बैठे हुए थे. ऐसे में मलबा उनके ऊपर गिर गया. मलबे में दबने से उनकी मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को मलबे से बाहर निकाला गया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.