झांसी :प्रियंका गांधी पर सियासी हमला बोल रही बीजेपी ने अब उनके बच्चों को भी राजनीति में घसीट लिया है. झांसी के बरुआसागर में विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कांग्रेस के वंशवाद पर जमकर हमला. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए प्रियंका गांधी के बच्चों का नाम भी मंच से लिया.
डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस में मोती लाल नेहरू से लेकर जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और उसके बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रियंका वाड्रा के बाद वाड्रा और वाड्रा के बाद दो आदरणीय बच्चे मारिया और रेहान, ये पार् टीएक खानदान की विरासत बन जाता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में विरासत नहीं बना करते. भाजपा और कांग्रेस में यही अंतर है और लोगों को लोकसभा चुनाव में इसी अंतर को बताना है.
डिप्टी सीएम ने चौकीदार चोर है के नारे का भी एक नए नारे से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि गली-गली में शोर है, हमारा पीएम प्योर है और कहने वाला चोर है. डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि राजनीतिक रूप से बेरोजगार लोगों ने 72 साल में 72 रूपए नहीं दिए और अब 72 हजार रूपए देने की बात करते हैं. उनके लिए मोदी लहर नहीं है. विपक्षियों के लिए मोदी कहर है.