लखनऊ : कोरोना महामारी की इस भयावह स्थिति में बहुत से डाॅक्टर्स मौके का फायदा उठाकर मरीजों से फीस के नाम पर धन की उगाही कर रहे हैं.
वहीं डाॅ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट के डाॅ. अमर जोत सिंह कोविड-19 मरीजों को टेलीफोन से मुफ्त परामर्श दे रहे हैं. इतना ही नहीं वह मरीजों को दवाइयां और लंगर भी उपलब्ध करवा रहे हैं. डाॅ. अमर जोत का दावा है कि वो गत माह से लगभग 300 रोगियों का इलाज कर उनको ठीक कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में लोगों की मदद कर रही ऑटो एंबुलेंस
इस व्हाट्सएप नंबर पर ले सकते हैं परामर्श
डाॅ. अमर जोत सिंह ने बताया कि कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज अपनी यूआर रिपोर्ट को लक्षणों के साथ और लक्षणों की शुरुआत की तारीख और रिपोर्ट को मेरे व्हाट्सएप नंबर 9621111151 पर भेज कर नि:शुल्क परामर्श एवं दवाइयां प्राप्त कर सकता है.