मऊ: रानीपुर विकासखंड के कमरवा गांव में हुए सड़क निर्माण में धांधली के मामले में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने सख्त कार्रवाई की है. डीएम ने एपीओ समेत तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर इनकी सेवा समाप्त कर दी है. शुक्रवार की शाम को जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के सभागार में इसकी जानकारी मीडिया को दी.
डीएम ने दी जानकारी
कमरवा गांव में रानीपुर विकासखंड के तत्कालीन बीडीओ के द्वारा सड़क निर्माण सहित अन्य कई कामों में जिलाधिकारी की जांच में धांधली सामने आई है. डीएम ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए एपीओ समेत तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. मामले की सूचना शासन को भेज दी गई है.
मामले में पहले ही पूर्व खंड विकास अधिकारी, प्रधान, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी असलम, तकनीकी सहायक अजय कुमार, ग्राम रोजगार सेवा मंजू देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. वहीं वर्तमान खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
डीएम ने बताया कि एपीओ मनरेगा असलम प्रवेश तकनीकी सहायक अजय कुमार ग्राम रोजगार सेवक मंजू देवी को बर्खास्त कर दिया गया है. इनसे सरकारी धन की वसूली के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अभी भी जांच चल रही है.