ETV Bharat / briefs

मेडिकल मार्केट में ओवररेटिंग की शिकायत मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा - मुजफ्फरनगर मेडिकल स्टोर

मुजफ्फरनगर डीएम अभिषेक कुमार सिंह ने ओवररेटिंग की शिकायत पर छापेमारी की. साथ ही लोगों को कड़ी हिदायत भी दी.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 13, 2021, 2:43 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में स्थित जिला परिषद मार्केट में लगातार प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी ओवररेटिंग का खेल चल रहा है, जिसके चलते बुधवार को जिला परिषद स्थित मेडिकल मार्केट में टॉप सर्जिकल के यहां ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने सर्जिकल के सामानों की जांच पड़ताल कर उनके रेट मेडिकल स्टोर से जाने और उन्हें कड़ी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि अगर ओवरेटिंग करते हुए किसी भी सामान पर शिकायत मिली और दोबारा ऑवरेटिंग की, तो आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: हॉस्पिटल को दिन में 2 बार पोर्टल पर दर्ज कराना होगा बेड का विवरण

दुकानों पर हुई छापेमारी
मेडिकल मार्केट में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह कालाबाजारी और ओवर रेटिंग की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन दुकानदार ओवर रेटिंग और कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार को भी इसी कड़ी में ओवर रेटिंग कि शिकायत मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने जिला परिषद मार्केट में छापा मारा और ड्रग इंस्पेक्टर को टॉप सर्जिकल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए, जिससे मार्केट में हड़कंप मच गया. इस मामले में नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दौरान लगातार कोरोना से संबंधित दवाईयों और उपकरणों पर ब्लैक मैलिंग की सूचना मिली थी. जिसपर कोरोना से संबंधित दवाईयों और उपकरणों की रेट लिस्ट जिला प्रशासन ने जारी की है. अगर कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक रेट लिस्ट से अधिक दामों में दवाईयां या उपकरण बेचता हुआ पाया जाता है, तो उस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जिसके चलते बुधवार को यहां छापेमारी की गई है.

मुजफ्फरनगर: जिले में स्थित जिला परिषद मार्केट में लगातार प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी ओवररेटिंग का खेल चल रहा है, जिसके चलते बुधवार को जिला परिषद स्थित मेडिकल मार्केट में टॉप सर्जिकल के यहां ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने सर्जिकल के सामानों की जांच पड़ताल कर उनके रेट मेडिकल स्टोर से जाने और उन्हें कड़ी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि अगर ओवरेटिंग करते हुए किसी भी सामान पर शिकायत मिली और दोबारा ऑवरेटिंग की, तो आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: हॉस्पिटल को दिन में 2 बार पोर्टल पर दर्ज कराना होगा बेड का विवरण

दुकानों पर हुई छापेमारी
मेडिकल मार्केट में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह कालाबाजारी और ओवर रेटिंग की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन दुकानदार ओवर रेटिंग और कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार को भी इसी कड़ी में ओवर रेटिंग कि शिकायत मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने जिला परिषद मार्केट में छापा मारा और ड्रग इंस्पेक्टर को टॉप सर्जिकल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए, जिससे मार्केट में हड़कंप मच गया. इस मामले में नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दौरान लगातार कोरोना से संबंधित दवाईयों और उपकरणों पर ब्लैक मैलिंग की सूचना मिली थी. जिसपर कोरोना से संबंधित दवाईयों और उपकरणों की रेट लिस्ट जिला प्रशासन ने जारी की है. अगर कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक रेट लिस्ट से अधिक दामों में दवाईयां या उपकरण बेचता हुआ पाया जाता है, तो उस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जिसके चलते बुधवार को यहां छापेमारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.