गोण्डा: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर जारी है. जिसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार मौत हो रही है. गोण्डा में ये महामारी लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. बुधवार को कोरोना संक्रमण के चलते जिले के परियोजना निदेशक सेवाराम चौधरी और सीएमएस डॉ. एपी मिश्र की मौत हो गई. दोनों अधिकारी लखनऊ के एसजीपीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती थे.
यह भी पढ़ें: गोंडा : दावे के बावजूद सिर्फ 17 सीटों पर भाजपा, 27 सीटों पर निर्दलीय का कब्जा
दोनों अधिकारियों के निधन पर शहर में शोक की लहर
महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अनंत प्रकाश मिश्रा और जिले के परियोजना निदेशक सेवाराम चौधरी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे. बुधवार को दोनों का लखनऊ में निधन हो गई. ये दोनों अधिकारी जिले के बेहतरीन अफसरों में से थे. सीएमएस डॉ. अनंत प्रकाश मिश्रा ने कोरोना काल के दौरान कोरोना वॉरियर के रूप में काम किया है. इन दोनों अधिकारियों की मौत से जिले के अन्य अधिकारियों और जनपद वासियों में शोक की लहर है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
जिले में कोरोना की स्थिति
सरकारी आकड़ों की बात करें तो जिले में कोरोना के 1650 एक्टिव केस है और अब तक 128 मरीज इस महामरी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. उधर, बीते 24 घंटे में जिले के प्राइवेट हॉस्पिटलों में 10 से 15 लोगों की मौत हो गई है.