उन्नावः लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे अधिकारी मीटिंग करके चुनाव को सफल बनाने में लगे हैं. वहीं आज मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए निराला प्रेक्षागृह में मास्टर ट्रेनरोंको प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान कई मास्टर ट्रेनर मतदान की प्रक्रिया और बारीकियां बता रहे हैं. मास्टर ट्रेनर अधिकारियों की बात सुनकर सवाल पूछ रहे थे कि कब कहां कैसे क्या करना है.
जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया. उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को मतदान कराने में किन नियमों का पालन करना है इसकी जानकारी दी. प्रशिक्षण के प्रथम चक्र में जिस समय सुपर मास्टर ट्रेनर और अधिकारी जानकारी दे रहे थे. उस समय कई मास्टर ट्रेनर अधिकारियों से सवाल पूछकर अपनी समस्याको दूर कर रहे थे. यह प्रशिक्षण दो चरणों में संपन्न होगा.
उन्नाव के मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आज प्रथम चरण के एवीएम और वीवीपैट मशीनों के संचालन का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया है. इसके लिए 7 टेबल लगाई गई हैं. प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा सभी अधिकारी मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में 110 मास्टर ट्रेनर मौजूद थे. इन मास्टर ट्रेनरों को वीवीपैट और ईवीएम के बारे में बारीकी से बताई गई. वहीं यह मास्टर ट्रेनर ब्लॉक व तहसील स्तर पर जाकर वहां पर अन्य लोगों को ट्रेनिंग देंगे. उन्होंने कहा वीवीपैट का प्रयोग पहली बार जरूर हो रहा है. लेकिन इसमें कोई कठिन काम नहीं है इसे घरेलू प्रिंटर की तरह माने.