अलीगढ़ : मतदाताओं की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने टोल फ्री नंबर 1950 पर उनसे सीधी बात की. इस दौरान कॉलर ने जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह को फोन पर अपनी समस्या बताई. जिलाधिकारी ने समस्या के निराकरण के लिए भरोसा दिया. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर किसी को कोई समस्या है तो चुनाव आयोग के 1950 नंबर पर सीधे बात कर सकता है.
दरअसल चुनाव को लेकर किसी के मन में शंका या कोई सुझाव है तो इसके लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर अपनी बात कह सकता है. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि कुछ लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो वहीं कुछ नए वोटर बने हैं लेकिन उन्हें वोटर आईडी कार्ड नहीं मिल पाया है. ऐसी ही कई शिकायतों को सुना गया और उनका समाधान किया जा रहा है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर वोटर आईडी कार्ड नहीं बटने की शिकायत भी आई है. जिलाधिकारी ने उसको अलग से बैठक करके समीक्षा करने की बात कही है और समस्याओं का जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया है.
उन्होंने कहा कि समस्त वोटरों को आईडी कार्ड और पर्चियां समय से मिल जाए, इसका प्रयास किया जा रहा है . 1950 चुनाव आयोग का टोल फ्री नंबर है, इस पर कोई भी व्यक्ति शिकायत करेगा तो उसका निस्तारण अवश्य होगा. जिलाधिकारी ने बताया कि सन 1950 में ही चुनाव आयोग का गठन हुआ था इसलिए टोल फ्री नंबर 1950 रखा गया है. इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की.