चंदौली: नवीन मंडी में मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं एग्जिट पोल के नतीजे के बाद से ही विपक्षी दल ईवीएम की सेक्युरिटी पर सवाल उठा रहे हैं. जिला प्रशासन पर भी मिलीभगत का आरोप लगा है. वहीं सोशल मीडिया पर भी EVM में तमाम तरह की अफवाह उड़ाई जा रही है. अफवाहों को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त रवैया अपनाते हुए सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी बनाए रखे हुए है.
जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी-
- मतगणना से पहले जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी.
- नवीन मंडी परिसर में बने विधानसभावार टेबल पर होगी मतगणना.
- चन्दौली में कुल दो पंडालों में चार विधानसभा की होगी मतगणना.
- चंदौली संसदीय क्षेत्र की तीन विधानसभा सैयदराजा, मुगलसराय, सकलडीहा के मतों की गिनती की जाएगी.
- प्रत्येक विधानसभा के लिए 16 टेबल बनाये गए है.
- सभी टेबलों के एक राउंड की गिनती को जोड़कर होगा एक राउंड.
- अलग-अलग विधानसभा का अलग राउंड संख्या में होगी गिनती.
- सभी EVM मशीने स्ट्रांग रूम में रखी गई.
- सोशल मीडिया पर पुलिस की रखेगी कड़ी नजर.
- भड़काऊ और भ्रामक संदेश पर ग्रुप एडमिन और संदेश भेजने वाले पर होगी कार्रवाई.
- उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए बिना वर्दी में रहेंगे पुलिसकर्मी.
- जनभावनाओं को भड़काने वालों के खिलाफ एनएसए और गैंगेस्टर के तहत होगी कार्रवाई.