बाराबंकी : उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा नेबाराबंकी कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए कहा किपिछले 2014 के चुनाव में मोदी लहर थी लेकिन इस बार मोदी का तूफान चल रहा है.इसी का असर है कि राहुल गांधी अमेठी छोड़कर केरला चले गए हैं.पिछली बार तो दो दलों के परिवारों को सीट मिल गई थी लेकिन इस बार परिवारों को एक भी सीट नही मिलेगी.डिप्टी सीएम आज बाराबंकी में 'मैं भी चौकीदार हूं' कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे.
बाराबंकीके केडी पैलेस में आयोजित प्रधानमंत्री के 'मैं भी चौकीदार हूं'कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश का चुनावी वातावरण तेजी से बदल रहा है. उसे देखकर कहा जा सकता है कि 2014 के चुनाव में मोदी लहर थी लेकिन इस चुनाव में मोदी का तूफान है. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी तूफान के चलते ही उन्होंने बगल की अमेठी सीट के अलावा केरलचले गए हैं.
उन्होंने कहा कि अबकी बार उन्होंने चौकीदार को चोर कहा है इसलिए इस चुनाव में गली-गली से चौकीदार निकलेगा और सिर्फ निकलेगा ही नहींवोट भी करेगा.इस मौके पर उन्होंने सपा-बसपा गठबन्धन को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा ये गठबन्धन खुद एक दूसरे को खत्म करने पर लगा हुआ है.उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो 150 योजनाएं दी है उनका असर धीरे धीरे इस चुनाव में दिखने लगा है.इसी का असर है कि सपा बसपा और कांग्रेस में अंतर्द्वंद चल रहा है. सपा और बसपा अपना अस्तित्व बचाने के लिए मैदान में हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं से चौकीदार के रूप में कामदार बनकर नामदारों को जबाव देने का आह्वान किया. बाराबंकी में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथ दिनेश शर्मा ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश का वातावरण जिस प्रकार से तेजी के साथ बदल रहा है, देख कर मैं कह सकता हूं कि जिस तरह 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर थी, वह इस बार तूफान में बदल गई है. शायद इसी का असर है कि पड़ोस में अमेठी सीट राहुल गांधी छोड़कर केरल से चुनाव लड़ने के लिए गए हैं. मोदी सरकार में सबसे ज्यादा गरीबों को लाभ मिला है.