वाराणसी: जिला धोबी घाट बचाओ समिति ने धोबी घाट पर दबंगों के द्वारा अतिक्रमण किए जाने के विरोध में मंगलवार को नगर निगम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. समिति ने निगम अधिकारियों से जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की है. केंद्र सरकार के मंशा के अनुरूप स्वच्छ गंगा मिशन के तहत नगर निगम द्वारा बजरडीहा पटिया में नवनिर्मित धोभी घाट को जिला धोभी घाट बचाओ समिति को सौंपा गया था. जहां जिला धोबी घाट बचाओ समिति के लोग कपड़े साफ करने का काम करते हैं.
नगर निगम के द्वारा धोबियों के लिए बनाए गए घाट पर सुविधाओं का टोटा है. वहां न तो पेयजल की व्यवस्था है और न ही बिजली की. समिति के अनुसार घाट पर स्थानीय दबंगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. इस संबंध में शिकायत किए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.
दरअसल नगर निगम के द्वारा वर्ष 2018 में गंगा स्वच्छ अभियान के पक्षधर धोबियों के लिए बजरडीहा पटिया में एक घाट का निर्माण कराकर आवंटित किया गया था, लेकिन दबंगों के द्वारा उस पर लगातार कब्जा किया जा रहा है. धोबी घाट बचाओ समिति ने धोबी घाट से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है.