बांदाः सोमवार को जिले में डीआईजी के आरक्षी चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना के बाद मृतक आरक्षी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर डीआईजी, एसपी सहित पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा, जहां पर उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया. इसके बाद पुलिस लाइन में मृतक आरक्षी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई.
आरक्षी चालक की मौत
चित्रकूट धाम मंडल बांदा के डीआईजी दीपक कुमार के आरक्षी चालक मनोहर लाल को अचानक सीने में जोर का दर्द हुआ, जिस पर उनके परिजन व साथी पुलिसकर्मी उन्हें ट्रामा सेंटर लेकर गए. डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक आरक्षी चालक झांसी के मऊरानीपुर के रहने वाले थे, जो डीआईजी दीपक कुमार के आरक्षी चालक थे.
घटना की जानकारी मिलने पर डीआईजी दीपक कुमार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए मृतक आरक्षी चालक को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी.
मृतक के परिजनों ने बताया कि अचानक मनोहर लाल के सीने में दर्द हुआ और जब तक अस्पताल उन्हें ले जाया जाता तब तक उनकी मौत हो गई.