मथुरा: पिछले दिनों हुई चौक बाजार में लस्सी व्यापारी भारत यादव की हत्या के मामले में गुरूवार को ज्ञापन सौंपा गया. यह ज्ञापन हिंदू समाज संगठन के लोगों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम दिया. जिसमें संगठन ने मृतक आश्रित परिवार को एक सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की. इस दौरान संगठन के लोगों ने कहा कि यह जिले के लिए कतई अच्छा नहीं है, कि एक व्यापारी की सरेआम हत्या कर दी जाती है.
- व्यापारी की हत्या के मामले में हिंदू समाज संगठन के लोगों नें जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.
- मृतक आश्रित परिवार को एक सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की गई.
समुदाय विशेष के युवकों द्वारा व्यापारी के साथ की गई घटना की घोर निंदा करते हैं, और व्यापारी के साथ की गई घटना के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा जाए. वहीं घटना में मारे गए व्यापारी के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया जाए और एक सरकारी नौकरी भी दी जाए.
अशोक राज सिंह ,कार्यकर्ता समस्त हिंदू समाज संगठनमथुरा के चौक बाजार में की गई यह घटना अनौपचारिक नहीं बल्कि औपचारिक लगती है. इस घटना के पीछे बड़े स्तर के लोगों का हाथ होने की आशंका है. जिसके लिए उच्च अधिकारियों द्वारा गंभीरता से जांच कराई जाए और सही तथ्य आने पर मुख्य आरोपियों को जेल भेजा जाए. भविष्य में ऐसी घटना मथुरा जनपद में न हो, इसको लेकर भी रणनीति तय की जाए.
मनोज सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, मथुरा