ETV Bharat / briefs

मेरठ में कोरोना से एक और मौत, मरने वालों की संख्या 23 हुई - bjp party news

यूपी के मेरठ में सोमवार को तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इनमें से एक मरीज की मौत हो गई, जो भाजपा नेता के पिता थे. हालांकि उनकी मृत्यु के बाद कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

meerut news
मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत.
author img

By

Published : May 26, 2020, 10:23 AM IST

मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमण का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को तीन नए केस सामने आए, जिनमें से एक कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो गई. इस मरीज की मृत्यु के बाद सैंपल की रिपोर्ट मिली जो कोरोना पॉजिटिव थी. इस प्रकार से जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है. यहां अब तक 376 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना से हुई मौत की पुष्टि सीएमओ डॉ. राजकुमार ने की है.

meerut news
मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत.

भाजपा नेता के पिता की मौत
कोरोना संक्रमण से जिस व्यक्ति की मौत हुई वह शहर के जामा मस्जिद क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेता के पिता थे. परिजनों का कहना है कि चार-पांच दिन से उन्हें बुखार था. रविवार देर रात अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए थे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी का कहना है कि मेडिकल कॉलेज आने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.

meerut news
मेरठ मेडिकल कॉलेज
परिवार के लोगों को किया क्वारंटाइनमृतक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब शहर का जामा मस्जिद वाला एरिया भी हॉटस्पॉट बन गया है. स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के परिवार के आठ सदस्यों को क्वारंटाइन किया है. सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

निजी लैब पर डीएम ने की कार्रवाई
शहर की निजी मॉडर्न लैब पर डीएम अनिल ढींगरा ने कार्रवाई की है. आरोप है कि इस लैब ने 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव दी, जब इन्हीं सैंपल की सरकारी लैब में दोबारा जांच करायी गई तो इनमें से केवल दो लोग ही पॉजिटिव निकले, जबकि 6 लोगों की रिपोर्ट​ निगेटिव आयी. रिपोर्ट में गड़बड़ी की आशंका के चलते डीएम ने लैब का लाइसेंस निरस्त करने के लिए शासन को पत्र लिखा है.


मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमण का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को तीन नए केस सामने आए, जिनमें से एक कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो गई. इस मरीज की मृत्यु के बाद सैंपल की रिपोर्ट मिली जो कोरोना पॉजिटिव थी. इस प्रकार से जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है. यहां अब तक 376 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना से हुई मौत की पुष्टि सीएमओ डॉ. राजकुमार ने की है.

meerut news
मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत.

भाजपा नेता के पिता की मौत
कोरोना संक्रमण से जिस व्यक्ति की मौत हुई वह शहर के जामा मस्जिद क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेता के पिता थे. परिजनों का कहना है कि चार-पांच दिन से उन्हें बुखार था. रविवार देर रात अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए थे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी का कहना है कि मेडिकल कॉलेज आने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.

meerut news
मेरठ मेडिकल कॉलेज
परिवार के लोगों को किया क्वारंटाइनमृतक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब शहर का जामा मस्जिद वाला एरिया भी हॉटस्पॉट बन गया है. स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के परिवार के आठ सदस्यों को क्वारंटाइन किया है. सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

निजी लैब पर डीएम ने की कार्रवाई
शहर की निजी मॉडर्न लैब पर डीएम अनिल ढींगरा ने कार्रवाई की है. आरोप है कि इस लैब ने 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव दी, जब इन्हीं सैंपल की सरकारी लैब में दोबारा जांच करायी गई तो इनमें से केवल दो लोग ही पॉजिटिव निकले, जबकि 6 लोगों की रिपोर्ट​ निगेटिव आयी. रिपोर्ट में गड़बड़ी की आशंका के चलते डीएम ने लैब का लाइसेंस निरस्त करने के लिए शासन को पत्र लिखा है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.