लखनऊ: नगराम थाना क्षेत्र में बुधवार रात हुए हादसे में 7 बच्चे इंदिरा नहर में डूब गए. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ, 32 बटालियन पीएसी के जवान गुरुवार सुबह से लगातार सर्च ऑपरेशन में लगे हुए थे. गुरुवार शाम तक तीन बच्चों के शव बरामद कर लिए गए थे. वहीं, रात में चलाए गए इस सर्च ऑपरेशन में सभी सातों बच्चों के शव रेस्कयू कर लिये गये हैं . वहीं इन्हे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला-
- बुधवार रात सवारियों से भरी एक पिकअप गाड़ी शादी समारोह से लौट रही थी.
- नगराम थाना क्षेत्र के पटवा खेड़ा गांव के पास गाड़ी नहर में जा गिरी.
- गाड़ी में 29 लोग सवार थे. इनमें 22 लोगों की जान बच गई, लेकिन 7 बच्चों की मौत हो गई.
कल सुबह से ही जवान सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं. रात के समय विजिबिलिटी की दिक्कत ना हो, इसके लिए आस्का लाइट का प्रयोग किया गया. प्रशासन ने भी लाइट का इंतजाम किया है. पानी का फ्लो ज्यादा होने की वजह से और कहीं-कहीं गहराई भी होने की वजह से सर्च ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सभी जवान लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं और जल्द ही दो बच्चों को भी ढूंढ लिया जाएगा.
नीरज, डिप्टी कमांडेंट, एनडीआरएफ.