बुलंदशहर: जिले के अगौता थाना क्षेत्र अंतर्गत कडकोडा गांव के एक युवक का शव खेत में एक पेड़ पर लटका मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए इस मामले के खुलासे की मांग की है.
हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी शीघ्र सुलझाने का दावा कर रही है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बारे में परिजनों का कहना है कि उसके साथ कोई अनहोनी हुई है. परिजनों ने बताया कि युवक कमल प्रकाश शनिवार को घर से ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर निकला था. मगर वापस घर नहीं पहुंचा, तो परेशान परिजनों ने कमल की तलाश शुरू कर दी. मगर काफी तलाशने के बाद जब कमल नहीं मिला तो परेशान परिजनों ने उसके गायब होने की तहरीर अगौता थाना पुलिस को दे दी. शनिवार सुबह कमल प्रकाश का शव पेड़ से लटका मिला, तो इलाके में सनसनी फैल गई.
इसे भी पढ़ें-अब हाइब्रिड घास खाएंगे बुलंदशहर के पशु, प्रशासन उगाएगा 'नेपियर हाइब्रिड ग्रास'
इस मामले में एसपी सिटी का कहना है कि पुलिस की पूछताछ में प्रथमदृष्टया प्रकाश में आया है कि मृतक पर काफी कर्जा था. जिस वजह से माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है, जबकि परिजनों का कहना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता, उसके साथ कोई अनहोनी हुई है.
अगौता थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उनका कहना है कि युवक पर काफी कर्जा था. फिलहाल अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का पुलिस इंतजार कर रही है. उसके बाद जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, आगे की कार्रवाई की जाएगी.