ETV Bharat / briefs

मुजफ्फरनगर: घर से पति-पत्नी का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - मुजफ्फरनगर क्राइम न्यूज

मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में एक पति-पत्नी का शव घर में पड़ा मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

घर से पति-पत्नी का शव बरामद.
घर से पति-पत्नी का शव बरामद.
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 6:28 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में महिला की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक महिला के पति का शव भी घर में मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौका-ए-वारदात से मिले एक देसी तमंचे को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.

काफी समय से बीमार थे मृतक सुनील डागा
मीरापुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में आज एक महिला नीरा डागा की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. वहीं मृतका नीरा डागा के पति सुनील डागा का शव भी घर में पड़ा मिला. दोनों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटनास्थल से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा और एक सुसाइड नोट बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मृतक व्यापारी सुनील डागा लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. इससे वह डिप्रेशन में थे. बहरहाल पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है.

सुसाइड नोट में परिवार वालों पर आरोप
इस मामले में एसपी ग्रामीण नेपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह मीरापुर कस्बे में स्थित एक मकान में एक व्यापारी दंपति के शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो व्यापारी बीमार था, जिसकी भी मौत हो चुकी थी और उसका शव कमरे में मिला, जबकि पत्नी का शव बरामदे में पड़ा हुआ था, जिसके सिर में गोली लगी थी. शव के पास से एक 315 बोर का तमंचा भी मिला है. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मौके से मिला है, जिसमें परिवार के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाये गये हैं. मामले की जांच की जा रही है.

मुजफ्फरनगर: जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में महिला की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक महिला के पति का शव भी घर में मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौका-ए-वारदात से मिले एक देसी तमंचे को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.

काफी समय से बीमार थे मृतक सुनील डागा
मीरापुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में आज एक महिला नीरा डागा की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. वहीं मृतका नीरा डागा के पति सुनील डागा का शव भी घर में पड़ा मिला. दोनों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटनास्थल से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा और एक सुसाइड नोट बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मृतक व्यापारी सुनील डागा लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. इससे वह डिप्रेशन में थे. बहरहाल पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है.

सुसाइड नोट में परिवार वालों पर आरोप
इस मामले में एसपी ग्रामीण नेपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह मीरापुर कस्बे में स्थित एक मकान में एक व्यापारी दंपति के शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो व्यापारी बीमार था, जिसकी भी मौत हो चुकी थी और उसका शव कमरे में मिला, जबकि पत्नी का शव बरामदे में पड़ा हुआ था, जिसके सिर में गोली लगी थी. शव के पास से एक 315 बोर का तमंचा भी मिला है. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मौके से मिला है, जिसमें परिवार के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाये गये हैं. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.