ETV Bharat / briefs

सोनभद्र: विजय संकल्प युवा सम्मेलन में विपक्ष पर जमकर बरसे दयाशंकर सिंह

सोनभद्र में विजय संकल्प युवा सम्मेलन में पहुंचे भाजपा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को बेमेल गठबंधन बताया. साथ ही कहा कि मोदी लहर के सामने कोई नहीं टिक पाएगा.

भाजपा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह.
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 11:48 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 11:56 PM IST

सोनभद्र: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में राबर्ट्सगंज केआरआर पालटेक्निक कॉलेज में विजय संकल्प युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आए भाजपा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने भाजपा से गठबंधन पार्टी अपना दल (एस) के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल के लिए वोट देने की अपील की. साथ ही इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

मीडिया से बातचीत करते भाजपा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह.

बता दें कि सोनभद्र के राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से भाजपा के एलायंस पार्टी अपना दल एस के प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल को टिकट मिला है. वहीं पकौड़ी लाल को टिकट मिलने से अपना दल (एस) के विधायक नाराज है. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी देखी जा रही है, क्योंकि जिला स्तर के इस कार्यक्रम में मात्र 200 से 300 लोग ही मौजूद थे. हालांकि की कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा समेत तीनों विधायक भूपेश चौबे, अनिल मौर्या और संजीव गौड़ मौजूद थे.

इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बताया कि सोनभद्र में भारतीय जनता पार्टी और अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल भारी बहुमत से जीतेंगे. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को बेमेल गठबंधन बताया. उन्होंने कहा कि इनकी चोरी को रोकने का काम मोदी जी ने किया था और इन्होंने जो भ्रष्टाचार किया है उसमें कहीं जेल न जाना पड़ जाए, इस डर से यह गठबन्धन किया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी लहर के सामने कोई नहीं टिक पाएगा.

उन्होंने मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अभी तक सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की बात करती थी लेकिन अब मुसलमानों तक आ कर सिमट चुकी है. इससे उनका परंपरागत अनुसूचित वोटर भी उनको छोड़कर चला गया है.

सोनभद्र: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में राबर्ट्सगंज केआरआर पालटेक्निक कॉलेज में विजय संकल्प युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आए भाजपा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने भाजपा से गठबंधन पार्टी अपना दल (एस) के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल के लिए वोट देने की अपील की. साथ ही इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

मीडिया से बातचीत करते भाजपा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह.

बता दें कि सोनभद्र के राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से भाजपा के एलायंस पार्टी अपना दल एस के प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल को टिकट मिला है. वहीं पकौड़ी लाल को टिकट मिलने से अपना दल (एस) के विधायक नाराज है. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी देखी जा रही है, क्योंकि जिला स्तर के इस कार्यक्रम में मात्र 200 से 300 लोग ही मौजूद थे. हालांकि की कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा समेत तीनों विधायक भूपेश चौबे, अनिल मौर्या और संजीव गौड़ मौजूद थे.

इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बताया कि सोनभद्र में भारतीय जनता पार्टी और अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल भारी बहुमत से जीतेंगे. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को बेमेल गठबंधन बताया. उन्होंने कहा कि इनकी चोरी को रोकने का काम मोदी जी ने किया था और इन्होंने जो भ्रष्टाचार किया है उसमें कहीं जेल न जाना पड़ जाए, इस डर से यह गठबन्धन किया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी लहर के सामने कोई नहीं टिक पाएगा.

उन्होंने मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अभी तक सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की बात करती थी लेकिन अब मुसलमानों तक आ कर सिमट चुकी है. इससे उनका परंपरागत अनुसूचित वोटर भी उनको छोड़कर चला गया है.

Intro:Anchor-भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में आज राबर्ट्सगंज के आर आर पालटेक्निक कालेज में विजय संकल्प युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आये भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह का भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।इसके बाद युवाओ में जोस भरते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने भाजयुमो कार्यकर्ताओ से अपने एलायंस अपनादल के प्रत्यासी पकौड़ी लाल कोल के लिए वोट का अपील करते हुए बताया कि भाजपा में जमीनी स्तर से नेता आते है लेकिन सपा में पूरी तरह से परिवार बाद है एक ही परिवार के 22-22लोग चुनाव लड़ते है।
आगे एक विवादित बयान देते हुए बताया कि इतना ही नही सोनिया जी के बाद राहुल आ गए और उसके बाद प्रियंका जी को भी उन लोगो ने प्रयोग कर दिया,आने वाले दिनों में एक टाइम्स मैग्जीन है उसने निकाला था कि देश के हमारे जो प्रधानमंत्री मनमोहन जी ओ हमारे प्रियंका जी के लड़के को भी प्रणाम कर रहे थे।ये आने वाला नेतृत्व उसी का होने वाला है।


Body:Vo1-भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में आज राबर्ट्सगंज के आर आर पालटेक्निक कालेज हिन्दुआरी में विजय संकल्प युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आये भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह का भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।इस दौरान यह देखने को मिला कि भाजपा के प्रत्यासी को टिकट ना मिलने और अपनादल एस से पकौड़ी लाल कोल को टिकट मिलने से कार्यकर्ताओ में कितनी हतासा है क्योंकि इतने बड़े जिले स्तर के युवा सम्मेलन में मात्र 200 से 300 लोग ही मौजूद थे बाकी सभी कुर्सियां खाली पड़ी थी।हालांकि की कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा समेत तीनों विधायक भूपेश चौबे,अनिल मौर्या और संजीव गौड़ मौजूद थे,लेकिन अपनादल के ही विधायक हरिराम चेरो कार्यक्रम से नदारत दिखे।
बताते चले कि सोनभद्र के राबर्ट्सगंज 80 सुरक्षित लोकसभा सीट से भाजपा के एलायंस पार्टी अपनादल एस के प्रत्यासी पकौड़ीलाल कोल को टिकट मिला है जिनसे खुद अपनादल के विधायक नाराज है यही कारण है कि इतने बड़े कार्यक्रम में नही दिखे।



इसके बाद युवाओ में जोस भरते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने भाजयुमो कार्यकर्ताओ से अपने एलायंस अपनादल के प्रत्यासी पकौड़ी लाल कोल के लिए वोट का अपील करते हुए बताया कि भाजपा में जमीनी स्तर से नेता आते है लेकिन सपा में पूरी तरह से परिवार बाद है एक ही परिवार के


Conclusion:Vo2-इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बताया कि सोनभद्र में भारतीय जनता पार्टी और अपना दल के संयुक्त प्रत्यासी पकौड़ीलाल कोल भारी बहुमत से जीतेंगे।वही सपा-बसपा गठबंधन पर बताया कि ये बेमेल गठबंधन है एक पूरब तो दूसरा पश्चिम है दोनों इसलिए गठबंधन किये है कि इनकी चोरी को रोकने का काम मोदी जी ने किया था और ये जो भ्रष्टाचार किये है जेल जाने के डर से गबन्धन किये है इसमें कोई दम नही है।भाजपा का गठबंधन इस बार पूरे देश मे 80 सीट जीतेगी।वही प्रियंका गांधी के आने पर पड़ने वाले प्रभाव के सवाल पर वताया की वे पहले बहु चुनाव मैदान में थी रायबरेली और अमेठी से चुनाव लडाती थी और यूपी की 40 सीटों पर लड़ाने के लिए आई है ,2017 में विधान सभा के चुनाव में रायबरेली और अमेठी की पांचों सीट पर भाजपा ने विजय हासिल किया था वहां तो रोक नही पाई अब ओर प्रदेश में कांग्रेस के पास कोई अस्त्र नही था तो प्रियंका आई है लेकिन मोदीजी की आधी के सामने टीक नही पायेगी।
मायावती के मुस्लिम प्रेम पर बताया कि 2017 में दो अंको में सिमट कर रह गयी थी और 19 सीटे ही जीत पाई थी जो एमएलसी भी नही बन पाई थी,राज्य सभा मे भी नही जा सकती थी अब वे गठबंधन के बल पर जाना चाहती है।अभी तक सर्जन हिताय सर्वजन सुखाय की बात करती थी अब मुसलमानों तक आ कर सिमट चुकी है जिसके कारण उनके परंपरागत अनुसूचित का वोटर भी उनको छोड़कर चला गया।मोदी जी सबका वोट मांग रहे है।
वही अपने दिए गए भाषण में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा प्रियंका के लड़के का पैर छूने की बात मुकर गए और बताया कि मैने ये नही कहा,मैन कहा कि एक मैग्जीन में छपा था जिसमे प्रियंका का लड़का हाथ जोड़े हुए खड़ा था तो मैंने पहले से ही उत्तराधिकारी तय है ऐसा कहा था।आगे मीडिया को ही नसीहत देते हुए कहा कि इस तरह की गलत बात मत करिए।


Byte-दयाशंकर सिंह(प्रदेश उपाध्यक्ष,भारतीय जनता पार्टी)



चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Apr 11, 2019, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.