सुलतानपुर : योगीराज में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, इसकी एक बानगी जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र में देखने को मिली, जहां एक दबंग युवक ने दलित युवती के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं जब परिजन आरोपी की शिकायत थाने में करने पहुंचे तो आरोपी की तरफ से जान से मारने की धमकी मिलने लगी. ऐसे में पीड़ित परिवार न्याय को लेकर भटक रहा है.
जानिए क्या है मामला
- जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र में दलित किशोरी से दबंगई के बल पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.
- पीड़ित किशोरी थाने में दबंग के खिलाफ शिकायत करने पहुंची तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मी टालमटोल करने लगे और अरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की.
- वहीं पीड़ित किशोरी और उसके परिजनों को दबंग आरोपी की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है.
मैं थाना लंभुआ की रहने वाली हूं. मेरी बेटी के साथ गांव के ही युवक ने दुराचार किया है. वहीं मुझे और मेरी बेटी को दबंग युवक से धमकी मिल रही है कि अगर तुमने मेरे बारे में किसी को बताया तो जान से मार दूंगा. थाने में भी मैं शिकायत करने गई तो मेरी पुलिसकर्मियों ने नहीं सुनी और दबंग युवक के ऊपर एफआईआर भी दर्ज नहीं की.
-पीड़िता की मांवहीं जब मामले को लेकर ईटीवी भारत ने सीओ से फोन पर बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं है. मामले की जानकारी होने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.