बांदा : बुंदेलखंड के बिहार क्षेत्र बांदा और चित्रकूट में डकैतों का आतंक मिटाने में खाकी नाकाम नजर आ रही है. एक बार फिर डकैतों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सड़क निर्माण कर रहे मजदूर और वहां के मुनीम के साथ मारपीट की. साथ ही 5 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी और सड़क निर्माण का काम भी बंद करा दिया है. वहीं घटना के 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इस नतीजे पर नहीं पहुंची है कि आखिर वह कौन से डकैत हैं जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है.
पूरा मामला बांदा के चित्रकूट बॉर्डर स्थित बघोलन गांव की है. यहां 2 दिन पहले डकैतों ने पुलिस को फिर खुली चुनौती दी है. दरअसल फतेहगंज थाना क्षेत्र के शहीद स्मारक के पास सड़क का निर्माण कर रहे मजदूरों को डकैतों ने जमकर पीटा. साथ ही कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. वहीं डकैतों ने रामदयाल नाम के मुंशी को उसके घर से निकाला और बंधक बनाकर अपने साथ जंगल की ओर ले गए, जहां उसके साथ मारपीट की और उससे 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी.
रामदयाल ने बताया की डकैतों की इस धमक से इलाके में दहशत का माहौल है. डकैतों ने उसके साथ मारपीट की है और कहां है की अगर पैसा न मिला तो सड़क निर्माण का काम वह नहीं होने देंगे. उसने बताया कि वहां पर डकैत बबली कोल ने अपने साथी डकैतों के साथ वहां पहुंचकर रंगदारी भी मांगी है.
वहीं पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फतेहगंज थाना क्षेत्र के शहीद स्मारक के पास कोलहुआ जंगल जो कि चित्रकूट क्षेत्र में आता है. उसकी तरफ से डकैत आए यहां पर सड़क का निर्माण हो रहा था, जहां पर मौजूद मजदूरों और ठेकेदार से डकैतों ने मारपीट की और मुनीम को अपने साथ पकड़ कर ले गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जंगल में कांबिंग कर रही है.