बहराइच: जिले में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें चार युवक गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से भाग गये. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.घायलों की हालत गंभीर होने पर डाॅक्टरों ने ट्राॅमा
मंगलवार को मामूली से विवाद में दबंगों ने थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के कैलाश होटल के पास की तांडव मचा दिया. दबंग युवकों ने पथराव करने के साथ ही हवाई फायरिंग भी की. स्थानीय निवासियों ने तत्काल पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी. सूचना पाकर जब तक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी वहां से भाग निकले.
पुलिस अधीक्षक ने थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के कैलाश होटल के पास घटनास्थल का दौरा किया साथ ही उन्होंने थाना दरगाह शरीफ के अधिकारियों को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश भी दिए.