रायबरेली : जिले में बदमाशों और दबंगों में खाकी का खौफ दिन पर दिन समाप्त होता जा रहा है. शनिवार को महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के सलिथु गांव के पंचायत मित्र पर दबंगों ने उस समय हमला कर दिया, जब वह अपने पुत्र को स्कूल छोड़कर घर आ रहा था. वहीं हमलावर मौके से फरार हो गए. घायल पंचायत मित्र की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
जानिए क्या है पूरा मामला
- सूरज यादव महराजगंज तहसील के सलेथु ग्रामसभा में पंचायत मित्र के पद पर तैनात है.
- शनिवार सुबह जब वह अपने पुत्र को स्कूल छोड़ कर घर आ रहा था, तभी नहर के पास दबंगों ने उसके ऊपर कुल्हाड़ी, हॉकी और डंडों से हमला कर घायल कर दिया.
- पंचायत्र मित्र के शोर मचाने से दबंग मौके से भाग निकले.
- स्थानीय लोगों ने घायल पंचायत मित्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- घायल पंचायत मित्र ने मीडिया को बताया कि उसे गांव के ही रहने वाले आरोपी सतीश कुमार और आशीष ने कुल्हाड़ी, हॉकी और रॉड से हमला कर घायल किया है.
सूरज यादव के सिर में चोट है. प्राथमिक उपचार कर उसे भर्ती कर लिया गया है. फिलहाल जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि चोट कितनी गहरी है.
- डॉ शिव कुमार, चिकित्सक जिला अस्पताल