मथुरा: संपर्क क्रांति ट्रेन से यात्रा कर रहा एक युवक धक्का लगने से नीचे गिर गया, युवक ट्रेन से दिल्ली जा रहा था. बुरी तरह चपेट में आने से युवक के हाथ-पैर कट गए. आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल मथुरा लाया गया, जहां युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण झांसी निवासी, 28 वर्षीय वकील धक्का लगने से दिल्ली जाते वक्त संपर्कक्रांति एक्सप्रेस से नीचे गिर गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी . जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को कोसीकला से जिला अस्पताल मथुरा भर्ती करवाया. जहां उपचार के दौरान युवक के दोनों पैर और एक हाथ काटना पड़ा. वहीं बेहोश होने के कारण युवक सही प्रकार से कुछ भी बताने में असमर्थ है जिसके चलते युवक के परिजनों को सूचना देने में परेशानी हो रही है.