गोरखपुर: जिले में लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने सेल टैक्स अफसर बनकर 1 करोड़ की सुपारी लदे ट्रक को लूट लिया और फरार हो गए. बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को बंधक बनाकर 50 किलोमीटर दूर जाकर छोड़ा.
- 1 करोड़ की सुपारी ट्रक में लादकर असम से नागपुर ले जाई जा रही थी.
- इस दौरान फर्जी सेल टैक्स अधिकारियों ने उन्हें झांसा देकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ड्राइवर और खलासी को थाने लेकर आई.
- यहां एसपी साऊथ ने पूरे मामले को लेकर ड्राइवर-खलासी से पूछताछ की है.
- पीड़ित ड्राइवर की तहरीर पर पुलिस ने बढ़हलगंज थाने में केस दर्ज कराया है.
- वारदात के खुलासे के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम को लगाया गया है.
सेल टैक्स अधिकारी की धौंस जमाकर फर्जी पुलिस के साथ बदमाशों ने सुपारी से लदे दो ट्रकों की लूट की है. वहीं ड्राइवर और खलासी को बंधक बनाकर उन्हें बेलीपार थाना के बाघागाढ़ा हाईवे पर ले जाकर छोड़ा है. इस मामले में पीड़ित ड्राइवर की तहरीर पर बढ़हलगंज थाने में केस दर्ज कराया गया है. मामले के खुलासे के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम को लगाया गया है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
विपुल श्रीवास्तव, एसपी साऊथ.