ETV Bharat / briefs

झांसी: दबंगों ने की दूल्हे की पिटाई, पुलिस की मौजूदगी में विदा हुई दुल्हन - up news

जिले के थाना मोंठ क्षेत्र गांव कुम्हरिया में बारात में आए दूल्हे और उसके रिश्तेदारों के साथ हुई मारपीट का मामला सामने आया है. जहां बारात में डांस करे रहे बारातियों के साथ गांव के ही दबंगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने अपनी मौजूदगी में दुल्हन को विदा किया.

बारातियों की मारपीट,पुलिस की मौजूदगी में लड़की की विदाई
author img

By

Published : May 6, 2019, 12:36 AM IST

झांसी : जिले के थाना मोंठ क्षेत्र गांव कुम्हरिया में बारात में आए दूल्हे और उसके रिश्तेदारों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. कुम्हरिया के शंकर दयाल अहिरवार की पुत्री की शादी सेना गांव निवासी आकाश पुत्र निर्पत अहिरबार के साथ तय हुई थी. वहीं जब बारात लेकर लड़के वाले लड़की वाले के गांव पहुंचे तो सब कुछ हंसी-खुशी चल रहा था लोकिन तभी गांव के ही दबंग बारात में डांस करने लगे. बारातियों ने इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने बरात में आए दूल्हे और उसके रिश्तेदारों के साथ मारपीट करने लगे.

दबंगों ने दूल्हे के साथ की मारपीट.


जानिए क्या है पूरा मामला

  • थाना मोंठ क्षेत्र ग्राम कुम्हरिया में बरात में आए रिश्तेदारों और दूल्हा के साथ दबंगों ने की मारपीट और दबंगों ने लड़कियों के साथ भी की छेड़खानी.
  • थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम कुम्हरिया निवासी देवेंद्र पुत्र शंकर दयाल अहिरवार की पुत्री की शादी थाना मोंठ के ग्राम सेना निवासी आकाश पुत्र निर्पत अहिरबार के साथ तय हुई थी.
  • घर पर वैवाहिक कार्यक्रम चल रहे थे.
  • बारात टीका के लिये विवाह घर जा रही थी कि तभी गांव के ही दो दबंग लोग आए और बारात में डांस करने लगे.
  • बारातियों ने विरोध किया तो बिना किसी बात को लेकर बरात में आए रिश्तेदारों और दूल्हे के साथ मारपीट करने लगे.
  • सूचना पर पहुंची पीआरबी ने मामले को किसी तरह शांत कराया.
  • पुलिस मामले को शांत करने के बाद वापस चली गई.
  • फिर रविवार की सुबह चार बजे दोनों युवक अपने साथ गांव के ही दबंग करीब आधा दर्जन लोगों को लेकर आये. उन लोगों के हाथों में लाठी डंडे थे और बारातियों में उन लोगों को खोजने लगे जिनसे रात में झगड़ा हुआ था.
  • वहीं दबगों ने बारातियों को जमकर मारा, जिससे बाराती भागने को मजबूर हो गए.
  • जिसकी सुचना उन्होंने पुलिस को दी .
  • सूचना पर पहुंके थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक गुलाम फरीद और पीआरवी ने बारातियों को समझा-बुझाकर वापस गांव कुम्हरिया ले गए, जहां पुलिस को देख दबंग भाग निकले.
  • इसके बाद शादी की अधूरी रस्में पुलिस के संरक्षण में पूरी हुई और पुलिस की मौजूदगी में वधू की विदाई हुई.

झांसी : जिले के थाना मोंठ क्षेत्र गांव कुम्हरिया में बारात में आए दूल्हे और उसके रिश्तेदारों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. कुम्हरिया के शंकर दयाल अहिरवार की पुत्री की शादी सेना गांव निवासी आकाश पुत्र निर्पत अहिरबार के साथ तय हुई थी. वहीं जब बारात लेकर लड़के वाले लड़की वाले के गांव पहुंचे तो सब कुछ हंसी-खुशी चल रहा था लोकिन तभी गांव के ही दबंग बारात में डांस करने लगे. बारातियों ने इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने बरात में आए दूल्हे और उसके रिश्तेदारों के साथ मारपीट करने लगे.

दबंगों ने दूल्हे के साथ की मारपीट.


जानिए क्या है पूरा मामला

  • थाना मोंठ क्षेत्र ग्राम कुम्हरिया में बरात में आए रिश्तेदारों और दूल्हा के साथ दबंगों ने की मारपीट और दबंगों ने लड़कियों के साथ भी की छेड़खानी.
  • थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम कुम्हरिया निवासी देवेंद्र पुत्र शंकर दयाल अहिरवार की पुत्री की शादी थाना मोंठ के ग्राम सेना निवासी आकाश पुत्र निर्पत अहिरबार के साथ तय हुई थी.
  • घर पर वैवाहिक कार्यक्रम चल रहे थे.
  • बारात टीका के लिये विवाह घर जा रही थी कि तभी गांव के ही दो दबंग लोग आए और बारात में डांस करने लगे.
  • बारातियों ने विरोध किया तो बिना किसी बात को लेकर बरात में आए रिश्तेदारों और दूल्हे के साथ मारपीट करने लगे.
  • सूचना पर पहुंची पीआरबी ने मामले को किसी तरह शांत कराया.
  • पुलिस मामले को शांत करने के बाद वापस चली गई.
  • फिर रविवार की सुबह चार बजे दोनों युवक अपने साथ गांव के ही दबंग करीब आधा दर्जन लोगों को लेकर आये. उन लोगों के हाथों में लाठी डंडे थे और बारातियों में उन लोगों को खोजने लगे जिनसे रात में झगड़ा हुआ था.
  • वहीं दबगों ने बारातियों को जमकर मारा, जिससे बाराती भागने को मजबूर हो गए.
  • जिसकी सुचना उन्होंने पुलिस को दी .
  • सूचना पर पहुंके थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक गुलाम फरीद और पीआरवी ने बारातियों को समझा-बुझाकर वापस गांव कुम्हरिया ले गए, जहां पुलिस को देख दबंग भाग निकले.
  • इसके बाद शादी की अधूरी रस्में पुलिस के संरक्षण में पूरी हुई और पुलिस की मौजूदगी में वधू की विदाई हुई.
Intro:मोंठ (झांसी )-थाना मोंठ क्षेत्र ग्राम कुम्हरिया में बरात में आए रिश्तेदारों और दूल्हा की हुई मारपीट तथा बरात में आई लड़कियों के साथ भी हुई छेड़खानी । पुलिस की मौजूदगी में हुई बधू की विदाई। थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम कुम्हरिया निवासी देवेंद्र पुत्र शंकर दयाल अहिरवार की पुत्री सविता की शादी थाना मोंठ के ग्राम सेना निवासी आकाश पुत्र निर्पत अहिरबार के साथ तय हुई थी। जिसकी पुत्री सविता की बारात ग्राम सेना से 4 मई को उनके घर पर आई हुई थी।शनिवार की मध्यरात्रि सब कुछ हंसी-खुशी चल रहा था। घर पर वैवाहिक कार्यक्रम चल रहे थे। बारात टीका के लिये विवाह घर जा रही थी कि तभी गांव के ही दो दबंग किस्म के लोग आए और बारात में डांस करने लगे।जिसका बारातियों ने विरोध किया तो बिना किसी बात को लेकर बरात में आए रिश्तेदारों वा दूल्हा की मारपीट करने लगे। एंव बारात में आई लड़कियों के साथ भी उक्त लोगों ने छेड़खानी की।


Body:


बारातियों को गालियां देने लगे ।इसकी सूचना हंड्रेड पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पीआरबी -0385 ने मामले को किसी शांत कराया। पुलिस मामले को शांत करने के बाद वापस चली गई। फिर रविवार की सुबह 4:00 बजे दोनो युवक अपने साथ गांव के ही दबंग किस्म के आधा दर्जन लोगों को लेकर आये लोगों के हाथों में लाठी डंडे थे ,और बारातियों में उन लोगों को खोजने लगे जिनसे रात में झगड़ा हुआ था, ओर जमकर खबर ली। जिससे गांव के इधर उधर से बाराती भागने को मजबूर हो गए। भागकर बाराती ग्राम अमरा जा पहुंचे ।जहां उन्होंने सूचना इसकी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंके थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक गुलाम फरीद तथा पीआरवी -0385 ने बारातियों को समझा-बुझाकर वापस ग्राम कुम्हरिया ले गए ।जहां पुलिस को देख दबंग भाग निकले ।इसके बाद शादी की अधूरी रस्में पुलिस के संरक्षण में पूरी हुई। पुलिस की मौजूदगी में बधू की विदाई हुई । दबंगई से बर पक्ष तथा वधू पक्ष के लोग सहम गए।।

Conclusion:
रविवार की दोपहर 12:00 बजे तक मोंठ पुलिस के द्वारा गांव के दो लोगों को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया था। वहीं वर पक्ष तथा वधू पक्ष के पीड़ित लोगों ने पूरी घटना को लिखित रूप से मोंठ पुलिस को प्रार्थना पत्र भी दे दिया है।,,,,अरविंद दुबे झाँसी गरौठा 9532823622
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.